scriptदिल्ली के कारोबारी को राजधानी एक्सप्रेस में पड़ा हार्ट अटैक, बैग से मिले 50 लाख रुपये | Delhi businessman gets heart attack in Rajdhani Express in chandauli | Patrika News

दिल्ली के कारोबारी को राजधानी एक्सप्रेस में पड़ा हार्ट अटैक, बैग से मिले 50 लाख रुपये

locationचंदौलीPublished: Oct 26, 2018 04:31:45 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

गंभीर हाल में कारोबारी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया

up news

दिल्ली के कारोबारी को राजधानी एक्सप्रेस में पड़ा हार्ट अटैक, बैग से मिले 50 लाख रुपये

चंदौली. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही अप 12309 पटना राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहा एक यात्री को चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आने से वह अचेत हो गया | यात्री के बैग में 50 लाख रुपए नगद थे | पटना राजधानी ट्रेन जब पं दीन दयाल जक्शन पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी ने यात्री को मंडल रेल अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वही यात्री के बैग से बरामद नकदी आरपीएफ को स्टेशन पर स्थित आरपीएफ को सौप दिया |
दरअसल पटना राजधानी के A-7 कोच के सीट संख्या 23 पर यात्रा कर रहे नई दिल्ली के सराय रोहिल्ला करोलबाग निवासी राजीव शर्मा (65) की तबियत बिहार के आरा- बक्सर स्टेशन के आस पास खराब होने लगी। यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ़ स्कोर्टिंग पार्टी ने प्राथमिक उपचार किया और कंट्रोल को सूचना दी। ट्रेन रात दस बजे जब पं दीन दयाल जक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी ने उसे पूर्व मध्य रेलवे लोको अस्पताल पहुंचाया। यात्री के बैग की तलासी ली गयी तो उसमें 50 लाख रुपये नकद मिले। सभी नोट पांच सौ व दो हजार के है |
बैग में मिले कागजात के आधार पर परिवार वालों को सूचित किया गया। वही यात्री के पास से मिले नकदी को सुरक्षित रखा गया है। आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच में जुट गयी है की किन परिस्थितियों में ये यात्री इतनी बड़ी मात्रा में कैश लेकर यात्रा कर रहा था | वाराणसी ट्रामा सेंटर में कारोबारी का इलाज किया जा रहा है। तबियत स्थिर बताई जा रही है। कारोबारी राजीव शर्मा के परिजन भी बनारस पहुंच गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो