scriptरक्षाबंधन के दिन शहीद भाई को याद कर रो रही थी बहन, अचानक पहुंचे डिप्टी एसपी ने कहा, बहना बांधो राखी मैं करूंगा जिंदगी भर रक्षा | Deputy SP raksha bandhan with Shaheed Chandan Rai sister in chandauli | Patrika News

रक्षाबंधन के दिन शहीद भाई को याद कर रो रही थी बहन, अचानक पहुंचे डिप्टी एसपी ने कहा, बहना बांधो राखी मैं करूंगा जिंदगी भर रक्षा

locationचंदौलीPublished: Aug 27, 2018 01:47:44 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

सीओ ने कहा जिंदगी भर भाई बनकर करूंगा तुम्हारी रक्षा, हर जगह हो रही तारीफ

up news

देश के लिए शहीद हुए चंदन राय़ को याद कर रो रही थी बहन, अचानक पहुंचे डिप्टी एसपी ने कहा, बहना बांधो राखी मैं अभी जिंदा हूं…

चंदौली. पूरे देश में जहां एक तरफ रक्षाबंधन सभी लोगों से हंसी खुशी मना रहे हैं । वही जिन बहनों की भाई अब इस दुनिया में नहीं है । इस त्यौहार पर उनकी आंखों में गम और आसू हैं । ऐसा ही कुछ हुआ चंदौली जनपद के नदेसर-मारूफपुर गॉव में। रक्षाबंधन का दिन था। हर बहन अपने भाई के लिए रविवार को लंबी उम्र की दुआ कर थी। त्योहार का जश्न मनाया जा रहा था। लेकिन इस गांव के एक घर में बहन उदास थी। कोने में बैठकर रो रही थी। क्यूंकि उसका भाई अब इस दुनियां में नहीं है। इसी साल जनवरी महीने में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में ये भाई शहीद हो गया था। घर में तो हर रोज ही उदासी है लेकिन छोटी बहन के लिए इस साल का रक्षाबंधन उसे दुख देना वाला लग रहा है। जिस बहन को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर हर साल अभिमान रहता था उसी बहन की आंखे रक्षाबंधन के दिन भाई को तलाश रही थी।
लेकिन इसी बीच सीओ सकलडीहा त्रिपुरारी पांडेय को इस परिवार का खयाल आया। सीओ के मन में ये बात आई की हमारे देश के लिए शहीद हुए भाईयों के घर में आज का पर्व कैसे मनाया जा रहा होगा। त्रिपुरारी पांडेय अपने दल बल के साथ पहुंच गये। बलुआ थाना क्षेत्र के नदेसर-मारूफपुर गॉव में। घर के सामने सन्नाटा पसरा था। परिवार के लोगों के लिए हर रोज की तरह रक्षाबंध का दिन भी आने और बीत जाने जैसा था। इसी बीच सीओ ने आवाज लगाई। बहना बाहर आओ तुम्हारा भाई आया है। बहना शब्द सुनकर शहीद चंदन राय की बहन घर से बाहर निकली फूट-फूट कर रोने लगी। भाई बने त्रिपुरारी पांडेय ने बहन के सामने अपनी कलाई बढ़ा दी। कहा बहन राखी बांधो चंदन राय सीमा पर जरूर शहीद हो गये हैं। लेकिन तुम्हारा ये भाई अभी जिंदा है। जिंदगी भर भाई बनकर रक्षा करूंगा। सीओ के इस रिश्ते से गदगद गांव के लोग वहां जुट गये। लोगों रक्षाबंधन हुआ। बहन सीओ त्रिपुरारी पांडेय़ को रक्षा सूत्र बांधा। भाई ने आजीवन उसके रक्षा का वचन दिया साथ ही आशीर्वाद के साथ उपहार भेंट किया।
20 जनवरी को शहीद हो गये थे चंदन

चंदौली जिले के नदेसर गांव के रहने वाले चन्दन राय इन्डियन आर्मी के सिग्नल कोर में रेडियो ऑपरेटर के पद पर पुंछ के मेंडर में तैनात थे। 20 जनवरी 2018 को जम्मू कश्मीर में भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग चंदन शहीद हो गये थे। बीते अप्रैल में ही चंदन की शादी होनी थी। लेकिन जनवरी में ही वो शहीद हो गये। जिसके बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा था। दुख की उस घड़ी में जिले भर के सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों का जमावड़ा शोक संबेदना प्रकट करने के लिए लगा रहा। उसी समय सी ओ सकलडीहा त्रिपुरारि पांडेय ने शहीद के परिवार को चन्दन राय की कमी महसूस न होने देने का वादा किया।
शादी का उठायेंगे खर्च

शहीद के पिता सत्य प्रकाश राय को सीओ ने भरोसा दिलाया कि रीना की पढाई लिखाई के साथ शादी विवाह में जो भी खर्च होगा उसमें वह भाई चन्दन राय की भूमिका में पूरी तरह सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर चौकी प्रभारी मारूफपुर शिवानन्द वर्मा, राहुल इन्टरनेशनल स्कूल महुअरकलॉ के प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू, जटाधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निदेशक डॉ शिव प्रकाश सिंह,अमित पांडेय, चन्दन जायसवाल, देवबहादुर सिंह, बीर बहादुर सिंह सहित शहीद के परिवार जन उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो