चंदौली

#PatrikaCrime सोनभद्र नरसंहार: आज पीड़ितों से मिलने उम्भा गांव आएंगे पूर्व राज्यसभा सांसद सीपीआई नेता

उम्भा में 17 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर हुआ था नरसंहार का मामला

चंदौलीAug 03, 2019 / 12:34 pm

sarveshwari Mishra

CPI Leader D Raja

सोनभद्र. सोनभद्र नरसंहार मामले में हुए जमीनी विवाद में 11 आदिवासियों के हत्या के बाद यूपी की राजनीति आज भी गर्म है। आज सोनभद्र पीड़ितों से मिलने पूर्व राज्यसभा सांसद सीपीआई नेता कॉमरेड डी राजा आज उम्भा गांव के पीड़ितों से मिलने जाएंगे। बता दें कि उम्भा में 17 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर नरसंहार का मामला हुआ था।

इस वजह से हुई थी घटना
यह घटना आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी की जमीन को लेकर प्रधान पक्ष और गांव के दूसरे पक्ष को लेकर जमीन का विवाद था, बुधवार दोपहर यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया । हथियार से लैस होकर प्रधान पक्ष के लोग भारी संख्या में लोगों को लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई । 90 बीघा जमीन कब्‍जा करने के लिए तीस ट्रैक्‍टर में करीब तीन सौ लोगों को लेकर प्रधान मौके पर पहुंचा था । गोलीबारी में सात पुरूष और तीन महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये। इस घटना को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था ।

Home / Chandauli / #PatrikaCrime सोनभद्र नरसंहार: आज पीड़ितों से मिलने उम्भा गांव आएंगे पूर्व राज्यसभा सांसद सीपीआई नेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.