scriptयूपी केे चंदौली में सैकड़ों एकड़ खेत डूबे, जलमग्न हुआ अताय गांव का सिवान- किसानों में हाहाकार | Patrika News
चंदौली

यूपी केे चंदौली में सैकड़ों एकड़ खेत डूबे, जलमग्न हुआ अताय गांव का सिवान- किसानों में हाहाकार

3 Photos
6 years ago
1/3

यही हाल लतीफशाह बीयर से निकली लेफ्ट कर्मनाशा नहर का है जो बुधवार को पानी का का दबाव बढ़ते ही आताय गांव के सामने नहर टूट गई। इससे देखते ही देखते सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गया। पानी बढ़ने के साथ जहां किसान गेहूं के सिंचाई कार्य में जुट गए। वहीं नहर टूटने से उसके मरम्मत के कार्य में जूट गए। वहीं चन्दौली से चकिया जा रहे पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार ने नहर की टूटी पटरी को देखकर तत्काल सिंचाई विभाग के एक्सईएन से फोन पर वार्ता कर टूटी पटरी की मरम्मत कराने को कहा है।

2/3

ताकि क्षेत्रीय किसानों के गेहूं के पौधों को खराब होने से बचाया जा सके। किसान पिंटू मिश्रा, दिनेश, रमेश, नखडू आदि ने कहा कि, पूरा कर्मनाशा नहर सिस्टम ही जर्जर हाल हो गई है।जिसका परिणाम होता है कि थोड़ा-सा पानी का दबाव बढ़ते ही नहर, माइनर टूट जाते हैं।

3/3

लेकिन कोई भी सरकार इस तरफ ध्यान नहीं देती। जिसका परिणाम नहर टूटने के रुप में दिखाई पड़ रहा है। किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुऐ शीघ्र मरम्मत कराने की मांग किया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.