चंदौली

डीजल लोको शेड में लगी आग, लाखों का नुकसान

आग शेड में पड़े डीजल इंजन के फिल्टर व अन्य सामान (स्क्रैप) में लगी थी।

चंदौलीApr 23, 2018 / 03:24 pm

Akhilesh Tripathi

मुगलसराय डीजल लोको शेड में लगी आग

चंदौली. मुगलसराय रेलवे जंक्शन से सटे लोको डीजल शेड के पास रखे रेलवे के स्क्रैप में सोमवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग में भयंकर रूप ले लिया और वहां पर रखा हुआ स्क्रैप धू-धू कर जलने लगा। रेल कर्मचारियों ने इसकी सूचना मुगलसराय स्थित फायर ब्रिगेड सर्विस को दी, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में लाखों का स्क्रैप जलकर राख हो गया।
 

बता दें कि डीजल शेड में ट्रेनों में लगे इंजन की मरम्मत होती है और रिपेयरिंग के दौरान बड़े पैमाने पर पार्ट्स बदले जाते है । इंजन से निकाले गए पार्ट्स लापरवाही भरे रवैये से एक जगह इकट्ठा कर रख दिया जाता, जिससे गर्मी में हर साल आग लगने की घटनाएं होती रहती है।
 

इस मामले में रेलवे की लापरवाही भी सामने आ रही है। अगर समय रहते इस स्क्रैप को रेलवे निस्तारित कर देता और सुरक्षित तरीके से रखा जाता तो प्रति वर्ष लाखों रुपये की क्षति से बचा जा सकता था ।
 

 

BY- Santosh Jaiswal

Hindi News / Chandauli / डीजल लोको शेड में लगी आग, लाखों का नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.