Chandauli news: डबल इंजन की सरकार को सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक ने बताया किसान विरोधी, मोदी योगी के लिए कही ये बात
चंदौलीPublished: May 25, 2023 10:58:55 pm
चंदौली में सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने गुरुवार को सिचाई की समस्याओं को लेकर डीएम से मिलकर चारी, चिरईगांव, अदसड़ और मानिकपुर में बंद पड़े पम्प कैनालों को चालू किए जाने की मांग की।


,,
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू गुरुवार को सिंचाई संबंधित समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिले। इस दौरान सैयदराजा विधानसभा अंतर्गत आने वाले चारी,चिरईगांव, अदसड़ व मानिकपुर में स्थापित मरम्मत के अभाव में बंद पड़े पम्प कैनालों को चालू किए जाने की मांग की। उन्होंने डीएम को बताया कि इन पम्प कैनालों में मात्र 10 से 15 प्रतिशत काम अवशेष है जो लम्बे समय से लंबित चला आ रहा है। ये पम्प कैनाल चालू हो जाते है तो सैयदराजा विधानसभा में बड़े पैमाने पर किसानो को इनसे लाभ मिलेगा।