चंदौली

चोरी की मोटरसाइकिल से बिहार में करते थे शराब की सप्लाई, चार बदमाश गिरफ्तार

गैंग के कब्जे से कुल 10 मोटरसाइकिल बरामद, दो बदमाशों पर था 10 हजार का इनाम

चंदौलीAug 18, 2019 / 03:57 pm

Ashish Shukla

चोरी की मोटरसाइकिल से बिहार में करते थे शराब की सप्लाई, चार बदमाश गिरफ्तार

चंदौली. जिले की पुलिस ने शराब तस्करी का खुलासा करते हुए छह दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से चोरी की छह बाइक भी बरामद की गई है। पकड़े गए दो बदमाश बिहार के सासाराम व दो मिर्ज़ापुर के अदलहाट व चुनार रहने वाले हैं।
मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने रविवार को एक बाइक चोर गिरोह को पकड़ लिया। जो बिहार में डोर टू डोर शराब सप्लाई करने का काम करता था। हैरानी की बात ये ही कि ये लोग जिस वाहन से शराब तस्करी करने का काम करते थे। वो वाहन यूपी के जिलों से चोरी की जाती थी।
इस बाती की सूचना मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को हुई की तस्करों के गिरोह को पकड़ने की तैयारी शुरू हो गई। इनकी घेरेबंदी पड़ाव इलाके में कर दी गई। इस बीच चार तस्करों को गिफ्तार कर लिया गया। ये चार बाइक के साथ तस्करी करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने रोककर जांच पड़ताल किया तो घटना का खुलासा हुआ। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छह अन्य बाइक को भी बरामद किया। पकड़े गये बदमाशों में मिर्ज़ापुर जनपद निवासी सौरभ सिंह व अंगद मल्लाह के ऊपर घोषित था 10-10 हजार का इनाम है। पुलिस ने कहा कि इनसे पूछताछ की जा रही है।

Home / Chandauli / चोरी की मोटरसाइकिल से बिहार में करते थे शराब की सप्लाई, चार बदमाश गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.