scriptपात्रों को शौचालय का लाभ दिए बगैर धानापुर ब्लाक को कर दिया ओडीएफ घोषित, धांधली के आरोप के बाद मचा हड़कंप | Fraud in ODF program- villager Warned for big protest | Patrika News

पात्रों को शौचालय का लाभ दिए बगैर धानापुर ब्लाक को कर दिया ओडीएफ घोषित, धांधली के आरोप के बाद मचा हड़कंप

locationचंदौलीPublished: Sep 08, 2018 02:30:57 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

ग्रामीणों ने कहा पंद्रह दिन में शुरू हो शौचालय निर्माण का कार्य, नहीं तो होगा निर्णायक आंदोलन

पात्रों को शौचालय का लाभ दिए बगैर धानापुर ब्लाक को कर दिया ओडीएफ घोषित, धांधली के आरोप के बाद मचा हड़कंप

पात्रों को शौचालय का लाभ दिए बगैर धानापुर ब्लाक को कर दिया ओडीएफ घोषित, धांधली के आरोप के बाद मचा हड़कंप

चंदौली. धानापुर ब्लाक ओडीएफ घोषित होने के साथ ही शौचालय निर्माण में धांधली को लेकर स्थानीय लोगों का अक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को शौचालय निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए महराई (विन्दपुरवा) गांव के ने बीडीओ दफ्तर पर ताला जड़ कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गरीबों को अभी तक शौचालय नहीं बना और ब्लाक को ओडीएफ कर कागज पूर्ण कर लिया गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र ने एडीओ पंचायत के आश्वासन पर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

एडीओ पंचायत बैजनाथ प्रसाद ने सेक्रेटरी से दो दिन के अंदर उन सभी परिवारों की सूची मांगी है जो पात्र हैं किंतु किन्ही कारण से उनके शौचालय नहीं बन पाए हैं। वहीं ग्रामीणों ने 15 दिन के अंदर शौचालय निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर निर्णायक आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रदर्शन करने वालों में कुसुम, उर्मिला, चिंता, कंडा, संगीता, पार्वती, शिव बचन, संध्या, नगदू, मलुई देवी, गुरजी देवी, बेचू, अशोक, श्रीराम, संजय, मुन्ना, गब्बर, शिवमुनि, रमाशंकर, रूपा, वीरेंद्र, सुदामा, बुधनी, सिउत, सितेंदर, लक्ष्मीना, सूरत, सुगवती, लालदेई, आश देवी, फूलमती, बसंती, सुदामा विन्द राजू डोम समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो