सरकारी अस्पताल के बेड पर आराम फरमा रहा कुत्ता
चंदौलीPublished: Nov 19, 2022 01:02:44 pm
चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता अस्पताल के बिस्तर पर आराम फरमा रहा है। कुत्ते का वीडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
सीएमओ का बयान होगी सख्त कार्रवाई
चंदौली के सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय ने बताया, "मैंने यह वीडियो देखा है। मैं तत्काल इसकी जांच करा रहा हूं। जांच के बाद जो भी व्यक्ति इसके लिए दोषी पाया जाएगा, चाहे वह अधिकारी हो या कर्मचारी हो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।