चंदौली

पुलवामा हमले को लेकर हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर किया हमला

कहा लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हुई और यह सब सरकार की गलत नीतियों के चलते हुआ है।

चंदौलीFeb 20, 2019 / 10:29 pm

रफतउद्दीन फरीद

हार्दिक पटेल

सोनभद्र. हार्दिक पटेल ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 42 जवानों की शहादत को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने इसके लिये मोदी सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। किसान महापंचायत में भाग लेने सोनभद्र पहुंचे हार्दिक ने कहा कि जब इंटेलिजेंस की ओर से एलर्ट जारी था तो इसके बाद भी इस बात की छानबीन और निगरानी क्यों नहीं की गयी। इसी के लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हुई और यह सब सरकार की गलत नीतियों के चलते हुआ है।
 

 

वहीं 10% गरीब सवर्णों को दिए जाने वाले आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है। साथ ही हार्दिक ने जोड़ा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि संविधान के खिलाफ जाकर आरक्षण को खत्म करने की साजिश की जा रही है।
By Santosh
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.