scriptजंगल से निकल कर गांव में पहुंचा लकड़बग्घा, मचा हड़कंप | horribleness after Hyena came village | Patrika News

जंगल से निकल कर गांव में पहुंचा लकड़बग्घा, मचा हड़कंप

locationचंदौलीPublished: Jul 15, 2018 10:46:03 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

ग्रामीणों ने देखने के बाद वन कर्मीयों को दी जानकारी

जंगल से निकल कर गांव में पहुंचा लकड़बग्घा, मचा हड़कंप

जंगल से निकल कर गांव में पहुंचा लकड़बग्घा, मचा हड़कंप

चंदौली. नक्सल प्रभावित नौगढ़ तहसील के मझगाई वन रेंज अन्तर्गत बसौली गांव के जंगल से होते हुए एक नर लकड़बग्घा रविवार की सुबह करीब 9 बजे गांव के शंकर बंधी के समीप पहुंच गया । जिसे देख ग्रामीण भयभीत हो गए और तत्काल मझगाई वन अधिकारी जानकीशरण श्रीवास्तव को सूचना दिया । सूचना मिलते ही वन दरोगा सत्यप्रकाश व सहदेव प्रसाद तथा वनरक्षक प्रेमसिंह, अंगद के साथ मौके पर पहुंचे। और ग्रामीणों के सहयोग से लकड़बग्घा को पकड़कर पशु चिकित्सालय ले जाया गया । जहां इलजा के बाद उसे चन्द्प्रभा अभयारण्य क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि लकड़बग्घा के गर्दन व मुंह में लोहे का तार लिपटा हुआ था। जिससे प्रतीत हो रहा है कि शिकारियों दा्रा लोहे के तार का फांसी का फंदा लगाकर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया रहा होगा। जो कि अपने बल का प्रयोग करके भागकर बसौली गांव में पहुंच गया। ईलाज के दौरान गर्दन व मुंह में फंसे तार को पशु चिकित्सक ने निकालकर समुचित उपचार कर दिया है। जिसे स्वतंत्रत विचरण के लिए चन्द्प्रभा वन्य जीव बिहार क्षेत्र में छोड़ दिया गया। इस घटना से प्रतीत हो रहा है कि नक्सल क्षेत्र में लगातार शिकारी सक्रिय है। और वन विभाग कही न कही लापरवाह बना हुआ है ।
By- संतोष जायसवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो