scriptपटेल जयंती पर रन फॉर युनिटी में दौड़ेंगे सैकड़ों युवा, फर्स्ट आने वाले को 51 का ईनाम | Hundreds of Youths Participate in Run for Unity March in Chandauli | Patrika News

पटेल जयंती पर रन फॉर युनिटी में दौड़ेंगे सैकड़ों युवा, फर्स्ट आने वाले को 51 का ईनाम

locationचंदौलीPublished: Oct 29, 2018 08:27:08 am

स्वतंत्रता संग्राम सेनानपी स्व. हरिनारायण अग्रहरि स्मृति गेट से धीना रेलवे फाटक और वापस गेट तक होगी दौड़।

Run for Unity

रन फॉर युनिटी

चंदौली. सरदार बल्लभभाई पटेल के 142वीa जन्मदिन पर रवींद्रनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट चौबेपुर वाराणसी के तत्वाधान में आगामी 31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन कमालपुर में किया जाएगा । सैकड़ो युवा दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।दौड़ की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरिनारायण अग्रहरि के स्मृति गेट से शुरू होकर धीना रेलवे फाटक से वापस गेट पर खत्म होगा।प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को नगद इनाम दिया जाएगा।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि रन फार यूनिटी कार्यक्रम के तहत बुधवार को दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें युवाओं को 31 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 12 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।दौड़ की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिनारायण अग्रहरि के स्मृति गेट से रवाना होकर धीना रेलवे फाटक से घूमकर स्मृति गेट के पास आना होगा।
प्रतियोगिता में शामिल युवाओं को कुल 12 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।इसमें प्रथम प्रतिभागी को 51000 हजार,द्वितीय को 21000 हजार व तृतीय स्थान पाने वाले को 11000 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं रविवार को स्वामी शरण पीजी कालेज पर कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा किया गया। इस दौरान पूर्व जिपं सदस्य सुशील सिंह, दीना सिंह, मुन्ना सिंह, टप्पू सिंह, शिवजी वर्मा, छोटक सिंह, फेकू मौर्या, दिलीप सिंह, मोनू गुप्ता, छोटक सिंह व निशांत सिंह आदि लोग रहे।
By Santosh jaiswal

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो