scriptमदरसे के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, कहा- मत दान करें, मत दाम नहीं | Madarsa student voter awareness rally | Patrika News

मदरसे के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, कहा- मत दान करें, मत दाम नहीं

locationचंदौलीPublished: Apr 25, 2019 11:09:36 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

हिंदुस्तानी होने का फर्ज निभाएंगे, वोट देने जाएंगे नारे के साथ मदरसा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Matdata Campaign Rally

Matdata Campaign Rally

चन्दौली. धानापुर कस्बा स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम में गुरुवार को बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर रमजान में होने पड़ने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली का शुभारंभ जनपद मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड अम्बेस्डर राकेश यादव रोशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगामी 19 मई रमजान में पड़ने वाले मतदान दिवस पर रोजा रखकर भी मतदान के प्रति बच्चों ने लोगों को जागरुक किया।

इस दौरान उन्होंने रोजा रखकर पहले करे मतदान, फिर करें कोई दूसरा काम। हिंदुस्तानी होने का फर्ज निभाएंगे वोट देने जाएंगे। अम्मा खाला रुक ना जाना, वोट देने जरूर जाना। मतदान में करें भागीदार राष्ट्रहित में करे काम। आदि नारे लगा कर स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ कस्बा में भ्रमण किया।

इस दौरान राकेश यादव रोशन ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसे हमें पूरा करना चाहिए। मत दान करें मत दाम नहीं, लालच से ऊपर उठकर देशहित और समाज हित मे अपने मत का प्रयोग करें। क्योंकि हमारे एक वोट न देने से ऐसे लोग हमारे पर हुकूमत करने लगेंगे जिसे हम नहीं चाहते हैं । ऐसे स्थिति में हम अच्छे को चुने सच्चे को चुनें। प्रधानाचार्य मौलाना खालिद ने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है हम सबको इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से मुफ़्ती इरशाद अहमद, मौलाना वसीम, हाफिज महफ़ूज़र्राहमान, कारी नजीर अहमद, अबुल लैस खान, सलाम खान, जुन्नु रैन, तौकीर अहमद, निधि गुप्ता, नसीम अहमद सहित समस्त अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो