scriptनकल करवाने के लिए परीक्षा केंद्र में घुसा युवक, पुलिसकर्मी ने रोका तो किया हमला- तस्वीरें | Patrika News
चंदौली

नकल करवाने के लिए परीक्षा केंद्र में घुसा युवक, पुलिसकर्मी ने रोका तो किया हमला- तस्वीरें

4 Photos
6 years ago
1/4

अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान एक युवक से पुलिसकर्मी की मारपीट हो गई और पुलिसकर्मी घायल भी हो गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस पहुंची और घायल पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया गया और संबंधित मामले में एसटी-एससी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया ।

2/4

दरअसल, सकलडीहा तहसील के बट्ठी गांव में भारतीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैं आज हाईस्कूल की अंग्रेजी का पेपर चल रहा था। इसी दौरान ज्ञानेंद्र नाम का युवक परीक्षा केंद्र पर पहुंचा और परीक्षा केंद्र में घुसने का प्रयास करने लगा। जिस पर परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सकलडीहा कोतवाली का सिपाही श्री राम प्रसाद ने युवक को अंदर जाने से रोक दिया।

3/4

इसी बात में विवाद इतना बढ़ गया युवक ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया । घटना की सूचना सकलडीहा कोतवाली को दी गई । मौके पर कोतवाल दल बल के साथ पहुंचे और घायल सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए और उसका मेडिकल किया गया । पुलिसकर्मी की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है ।

4/4

पुलिस अधीक्षक ने बताया सिपाही रामप्रसाद परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात था। उसके साथ मारपीट की गई है और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने में छेड़छाड़ का प्रयास किया है। इसको देखते गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर धारा 323, 504, 506, 332, 353 sc/st act के तहत सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है रही है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.