scriptपुलवामा में शहीद सीआरपीफ जवान अवधेश यादव की पत्नी को मिला नियुक्ति प्रमाण पत्र, बेटे की पढ़ाई का भी खर्चा उठाएगी सरकार | Martyr Awadesh yadav wife got joining letter from cm yogi | Patrika News
चंदौली

पुलवामा में शहीद सीआरपीफ जवान अवधेश यादव की पत्नी को मिला नियुक्ति प्रमाण पत्र, बेटे की पढ़ाई का भी खर्चा उठाएगी सरकार

पुलवामा हमले में शहीद हुए थे अवधेश यादव

चंदौलीMar 07, 2019 / 11:08 pm

Akhilesh Tripathi

Martyr Awadesh yadav wife

शहीद अवधेश यादव का परिवार

चन्दौली. कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में चंदौली जिले के बहादुरपुर गांव के शहीद सीआरपीफ जवान अवधेश यादव की पत्नी शिल्पी यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ आवास पर बुलाकर उन्हें चंदौली जिले में जिलाधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति पत्र देते हुए साल देकर सम्मानित किया ।
यह भी पढ़ें

MLC का गंभीर आरोप, मदरसे के छात्रों के साथ भेदभाव कर रही सरकार, सरकारी नौकरी में शामिल होने से भी रोका जा रहा

गुरूवार को लखनऊ से परिजनों के साथ वापस घर लौटे और शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे जिलाधिकारी कार्यालय में सर्विस ज्वाईन करेंगी। शहीद अवधेश यादव की पत्नी शिल्पी यादव ने बताया कि बेटे निखिल की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी और बेटा जब 18 साल का होगा उन्हें केंद्र सरकार में नौकरी दी जाएगी और सरकार के इस प्रयास से हम लोग संतुष्ट हैं। इस मौके पर पिता हरिकेश यादव, माता मालती देवी, छोटा भाई बृजेश यादव, बेटा अखिल यादव ससुर जनार्दन यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
BY- SANTOSH JAISWAL

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो