चंदौली

जब शहीद के मासूम बेटे ने देखी पिता की चिता, हिंदुस्तान जिंदाबाद का लगाया नारा, फिर रोने लगा

अवधेश यादव का बेटा महज दो साल का है।

चंदौलीFeb 19, 2019 / 10:07 pm

रफतउद्दीन फरीद

शहीद अवधेश याव का बेटा

चंदौली . जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद अवधेश यादव के अंतिम संस्कार के दौरान उनके दो साल के बेटे को देखकर सभी को रोना आ गया। शव आने के बाद उमड़ी भीड़ को देखकर वह हैरान था। लोगों का रोना-धोना भी उसे परेशान कर रहा था। उसने मां को रोते-रोते बेहोश होते हुए देखा तो दादी को दोनों हाथ फैलाकर बेटे के लिये आंसू बहाते हुए देखा। फिर दादा हरिकेश यादव गोद में लेकर उसे पिता के पार्थिव शरीर के पास पहुंचे। नन्हें बच्चे के हाथों पिता के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कराया गया। इसके बाद सबने अवधेश यादव अमर रहें और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो उसने भी छोटे-छोटे हाथ उठाकर तोतली बोली में दोहराया। फिर बालमन जाने क्या सोचा और रोने लगा, जिसे देखकर सबकी आंखें भर आयीं।
 

 

 

बहादुरपुर के अवधेश यादव भी 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 42 जवानों में से एक थे।
By Santosh Jaiswal

Home / Chandauli / जब शहीद के मासूम बेटे ने देखी पिता की चिता, हिंदुस्तान जिंदाबाद का लगाया नारा, फिर रोने लगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.