scriptMurder of a young man in Mughalsarai Loco Colony | मुगलसराय लोको कालोनी में युवक की हत्या, मचा हड़कंप | Patrika News

मुगलसराय लोको कालोनी में युवक की हत्या, मचा हड़कंप

locationचंदौलीPublished: Nov 04, 2023 12:51:28 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

मुगलसराय थानाक्षेत्र के लोको कालोनी स्थित पुराने डाकघर के पास युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान मवई खुर्द इस्लामपुर के मोहम्मद शाकिब के रूप में हुई है।

photo_2023-11-04_12-38-49.jpg
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लोको कालोनी में हत्या हुई।
चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लोको कालोनी में पुराने डाकघर की बिल्डिंग में युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजवाया है। शव की शिनाख्त मोहम्मद शाकिब(24)निवासी मवई खुर्द इस्लामपुर, थाना अलीनगर, चंदौली के रूप में हुई है। परिजनों को पुलिस ने सूचना दी तो उनमे कोहराम मच गया। वहीं पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। मौके से शराब की बोतल और गिलास भी मिला।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.