script1 अप्रेल को आएंगे 500 पाक जायरीन, गरीब नवाज के उर्स में होंगे शामिल | Pakistani pilgrims will come ajmer on 1st april, attand 805th urs | Patrika News

1 अप्रेल को आएंगे 500 पाक जायरीन, गरीब नवाज के उर्स में होंगे शामिल

locationचंदौलीPublished: Mar 17, 2017 06:02:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

ख्वाजा साहब के 805वें उर्स में होगा शामिल। वाघा-अटारी से सीधे विशेष ट्रेन से सीधे पहुंचेंगे अजमेर।

pakistani pilgrims attand ajmer urs 2017

pakistani pilgrims attand ajmer urs 2017

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाक रिश्तों में आई खटास कुछ कम पडऩे लगी है। ख्वाजा गरीब नवाज के 805वें उर्स में शामिल होने के लिए पाक जायरीन जत्था एक अप्रेल को अजमेर पहुंचेगा।

 पाक जत्था 30 मार्च को समझौता एक्सप्रेस से अटारी बोर्डर से रवाना होकर 31 मार्च को नई दिल्ली पहुंचेगा। 
यहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा में विशेष ट्रेन में अजमेर लाया जाएगा। जिला प्रशासन ने पाक जत्थे की ठहरने की व्यवस्था पुरानी मंडी स्थित सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल में की है। खुफिया विभाग समेत देश की समस्त सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया है।
खुफिया विभाग के मुताबिक उर्स में शामिल होने के लिए अब तक दूतावास को 500 पाक जायरीन की सूची मिली है लेकिन अटारी बोर्डर से जत्था रवाना होने के बाद ट्रेन में चढऩे वाले जायरीन की सूची को अंतिम माना जाएगा। 
जत्था 30 मार्च को अटारी से रवाना होकर 31 मार्च को दिल्ली पहुंचेगा। वहीं 31 मार्च की रात को विशेष ट्रेन से रवाना होकर एक अप्रेल को अजमेर पहुंचेगा। 

प्रशासन ने राजकीय केन्द्रीय विद्यालय में 500 जायरीन के ठहरने की व्यवस्था की है। पाक जत्था 8 अप्रेल को अजमेर से दिल्ली रवाना होगा, जो 9 अप्रेल को दिल्ली पहुंचने के बाद 10 अप्रेल को अटारी बोर्डर पार करते हुए पाकिस्तान पहुंचेगा। 
खुफिया विभाग ने ख्वाजा साहब के उर्स और पाक जायरीन पर नजर रखने के लिए करीब 250 से अधिक सादा वस्त्रों में जवान तैनात रहेंगे, जो उनकी सुरक्षा के साथ-साथ उन पर नजर भी रखेंगे। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो