चंदौली

लोकसभा चुनाव से पहले मुश्किल में बीजेपी, यहां कुर्सी जाने का खतरा

एक साल पहले बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा किया था, वही कुर्सी बीजेपी से खिसकती नजर आ रही है।

चंदौलीNov 30, 2018 / 09:23 pm

Akhilesh Tripathi

बीजेपी

चंदौली. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिये चुनौती बढ़ती जा रही है। जिले के शहाबगंज ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी के लिए शह और मात का खेल शुरू हो गया है, लगभग एक साल पहले बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा किया था, वही कुर्सी बीजेपी से खिसकती नजर आ रही है।
शहाबगंज ब्लॉक प्रमुख जिले में बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का पद माना जाता है और उसको हासिल करने के लिए धन बल का जमकर इस्तेमाल भी पिछले वर्ष किया गया था। शहाबगंज ब्लॉक की वर्तमान प्रमुख बीजेपी की शशि उपाध्याय की कुर्सी अब खतरे में पद गयी है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरोज सिंह के नेतृत्व में 75 क्षेत्र पंचायत सदस्यों मे से 45 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम के सामने परेड कर वर्तमान प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया और जिलाधिकारी को अपना हलफनामा सौंपा, जिसके बाद सभी बीडीसी सदस्यों का कलेक्ट्रेट सभागार में शपथपत्र के साथ मिलान किया गया।
बता दें कि अभी एक साल पहले ही शशि उपाध्याय जो वर्तमान में ब्लॉक प्रमुख हैं ने सरोज सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर के ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा किया था और शुक्रवार को फिर दोबारा सरोज सिंह के नेतृत्व में 45 बीडीसी सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय में अपने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी के समक्ष परेड किया |
वहीं अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली सरोज सिंह का कहना है कि वर्तमान ब्लॉक प्रमुख से कोई भी बीडीसी सदस्य संतुष्ट नहीं है, वह बार-बार बीडीसी सदस्यों को प्रताड़ित करते रहते हैं, इसलिए यह सब बीडीसी सदस्य हमारे नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय आए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी आरोप है की ब्लॉक प्रमुख के कार्य संतोष जनक नहीं है ।
वहीं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल बताया कि शहाबगंज के वर्तमान ब्लॉक प्रमुख शशि उपाध्याय के खिलाफ सरोज सिंह के नेतृत्व में 45 बीडीसी सदस्यों ने अपना हलफनामा दिया है जिस पर 15 दिनों के अंदर नोटिस जारी कर उनको अविश्वास प्रस्ताव के लिए डेट दिया जाएगा और जो भी कार्रवाई होगी वह किया जाएगा |
पिछले साल भी शहाबगंज ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान खुलकर पैसे का इस्तेमाल हुआ था, यहां तक की नोएडा में बीडीसी सदस्यों को मुजरे का कार्यक्रम भी रखा गया था, पुलिस की छापे की कार्रवाई में कुछ बीडीसी सदस्यों को जेल की हवा तक खानी पड़ी थी। वहीं सूत्रों की माने तो इस बार भी बीडीसी सदस्यों की परदे के पीछे खरीद फरोख्त की बातें सामने आ रही है।
बड़ी बात यह है की वर्तमान ब्लॉक प्रमुख शशि उपाध्याय के पति योगेश्वर उपाध्याय चर्चित बाहुबली धनंजय सिंह के खास कहे जाते हैं। वहीं पूर्व प्रमुख सरोज सिंह वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह खेमे से जुडी हुई है।
 

BY- SANTOSH JAISWAL

Home / Chandauli / लोकसभा चुनाव से पहले मुश्किल में बीजेपी, यहां कुर्सी जाने का खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.