scriptNorth East Express Train Accident Passengers boarded relief train | North East Express Train Accident: यात्रियों को रिलीफ ट्रेन में बैठाया गया, रघुनाथपुर से होगी रवाना | Patrika News

North East Express Train Accident: यात्रियों को रिलीफ ट्रेन में बैठाया गया, रघुनाथपुर से होगी रवाना

locationचंदौलीPublished: Oct 12, 2023 03:42:00 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

North East Express Train Accident: दुर्घटनाग्रस्त नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रिलीफ ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन पर पहुंच चुकी है। यात्रियों को इसमें शिफ्ट कराया जा रहा है।

North East Express Train Accident Passengers boarded relief train
North East Express Train Accident
North East Express Train Accident: ट्रेन एक्सीडेंट के बाद एक्टिव हुए इस सेंट्रल रेलवे हाजीपुर डिवीजन ने फौरन रिलीफ ट्रेन रघुनाथपुर के लिए मूव की थी। यह ट्रेन रात 1 बजकर 30 मिनट के बाद रघुनाथपुर स्टेशन पर पहुंची, जिसके बाद यात्रियों को ट्रेन में शिफ्ट करने का कार्य 3 बजे तक पूरा कर लिया गया। ट्रेन में बैठे हलकान और परेशान यात्रियों को रेलवे अधिकारियों ने रिफ्रेशमेंट पैकेट्स भी बांटे और उनकी समस्याओं को पूछकर उसका समाधान किया। कुछ ही देर में ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी। वहीं डीडीयू जंक्शन पर भी इस ट्रेन एक्सीडेंट के सम्बन्ध में हेल्पलाइन नंबर 05412253232 जारी किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.