चंदौली

ओमप्रकाश राजभर ने इस लोकसभा सीट पर बदला उम्मीदवार, कहा- बीजेपी की हार तय

सपा बसपा गठबंधन के साथ जाने से ओमप्रकाश राजभर ने किया इनकार

चंदौलीApr 23, 2019 / 07:51 am

Akhilesh Tripathi

After resignation of Rajbhar, official bungalow has no crowd

चंदौली. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने चंदौली लोकसभा सीट से पहले से घोषित प्रत्याशी बैजनाथ राजभर का टिकट काटकर उनकी जगह गोविंद प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है । कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक के बाद राजभर ने यह फैसला लिया । इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्वांचल में तीन सीट से ज्यादा नहीं जीत पायेगी ।
समीक्षा बैठक के बाद ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। ओमप्रकाश राजभर से पूछा गया कि अचानक क्या हो गया क्या कि आपको अकेले चुनाव लड़ना पड़ रहा है, इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा भारतीय समाज पार्टी एक पार्टी है और 16 साल से संघर्ष करके इस मुकाम पर पहुंची है। भारतीय जनता पार्टी से हम एक सीट मात्र मांग रहे थे कि हम अपनी पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और यूपी के नेतृत्व ने कहा आप हमारे सिंबल पर हमारे पार्टी से चुनाव लड़िये। राजभर ने कहा कि हम एक ही सीट पर लड़ेंगे अपनी पार्टी अपनी सिंबल पर हमारा कोई नेता लड़ेगा, लेकिन बीजेपी नहीं मानी। भविष्य में सपा बसपा गठबंधन से जुड़ने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर इनकार करते हुए कहा कि हम अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।
 

BY- SANTOSH JAISWAL

Home / Chandauli / ओमप्रकाश राजभर ने इस लोकसभा सीट पर बदला उम्मीदवार, कहा- बीजेपी की हार तय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.