बताया कि देर शाम जनौली तिराहे पर मोटरसाइकिल चेकिंग की जा रही थी तभी चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एवती की तरफ से दो बाईकों पर सवार दो चोर चोरी की मोटरसाइकिल लेकर कहि बेचने के लिए जा रहे है। फौरन पुलिस ने मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुच कर घेरा बन्दी कर दी सिलौटा नहर की पुलिया से एवती गांव की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिलो पर सवार दो चोर आते हुए दिखाई दिए चौकी इंचार्ज सुग्रीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब बंशी कुमार बिंद पुत्र पनारू बिन्द निवासी मेंढान, व बिजेंद्र कुमार पुत्र गंगा लाल निवासी गुरैनी को घेरा बन्दी कर रुकने के लिए कहा तो तेजी से पुलिस देख भागने लगे जिसपर पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर दोनो चोरो को पकड़ लिया कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों ने खण्डहर में छिपकर रखी तीन और बाइकों की जानकारी दी शातिर किस्म के बाइक चोरों की निशानदेही पर रैथा डाक बंगले की खण्डहर में छिपकर रखी गयी। तीन और बाइके पुलिस ने बरामद की ।धनाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले भी दोनो आरोपी चोर चोरी के विभिन धरावो में जेल जा चुके है।
इन बाइकों को लेकर आरोपी चोरी कर उन्हें चार से छह हजार की कीमत में ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते थे। जो नहीं बिक पाती थी, उनके पार्ट्स निकालकर बेच देते थे। पुलिस ने दोनो आरोपियों का 379,411,413,414 आईपीसी की धाराओं में चालान कर दिया है। धीना थाना ध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी ।