scriptपुलिस का ये अधिकारी पहुंचा वनवासी बस्ती, कहा मैं पढ़ाउंगा इनके बच्चों को | Patrika News
चंदौली

पुलिस का ये अधिकारी पहुंचा वनवासी बस्ती, कहा मैं पढ़ाउंगा इनके बच्चों को

5 Photos
6 years ago
1/5

चंदौली. एक ओर जहां मलिन बस्तियों में जाने से ज्यादातर सरकारी अफसर कतराते हैं तो दूसरी तरफ ऐसे अधिकारी मौजूद हैं जो न सिर्फ उनकी फिक्र करते हैं बल्कि उनका दुखदर्द बांटने की भी कोशिश करते हैं।

2/5

चंदौली के सकलडीहा कस्बे में पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने इसका सबूत भी दिया और वनवासी बस्ती में जाकर उनके साथ न सिर्फ वक्त बिताया बल्कि उनके लिये पढ़ाई का इंतजाम करने का दावा भी किया है।

3/5

क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय कस्बा स्थित बनवासी बस्ती पहुंचे। सीओ के दलबल को देख एक बार तो बनवासी बस्ती के लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन जब सीओ पांडेय नीम के पेड़ के नीचे जब जमीन पर बैठ गए तब उक्त लोग भौचक रह गए।

4/5

तब उनको समझ मे आया कि आखिर क्या बात है कि इतना बड़ा अधिकारी पेड़ के नीचे जमीन पर बैठे है। तब वहां कुछ बनवासी महिलाए व बच्चे पहुंचे बच्चों को देख क्षेत्राधिकारी भावुक हो गए।

5/5

उन्होंने पूछा बाबू आप लोग पढ़ने क्यों नही जाते तो जवाब मिला कि हमारे पास पैसा नहीं। इस पर सीओ ने कहा कि तुम लोगों की पढ़ाई का पूरा खर्च मैं उठाउंगा। उसके बाद उन बच्चों को बिस्किट व टॉफी दिया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.