scriptपुलिस ने 27 लाख की शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया, सिपाहियों को 15 हजार का पुरस्कार | police recovered rs 27 lakh rupees illegal wine arrested six smugglers | Patrika News

पुलिस ने 27 लाख की शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया, सिपाहियों को 15 हजार का पुरस्कार

locationचंदौलीPublished: Feb 12, 2019 10:06:32 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया है

crime

पुलिस ने 27 लाख की शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया, सिपाहियों को 15 हजार का पुरस्कार

चंदौली. कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने अंतरप्रांतीय शराब तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया है | गैंग के सरगना समेत 6 लोगों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार भी कर लिया है। शराब की खेप पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी | पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 27 लाख रूपया है। तस्करों को गिररफ्तार कर मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया है।
दरअसल बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब की तस्करी यूपी बिहार सीमा पर स्थित यूपी के अंतिम जनपदों से लगातार जारी है । मंगलवार को दिन में हाइवे नंबर 2 पर अल्टो कार और उसके पीछे पंजाब नंबर ट्रक में शराब भरकर ले जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तलाशी लेने पर ट्रक से 1078 पेटी अवैध देशी बरामद की गई। साथ ही आल्टो कार में शराब तस्कर गैंग का मुखिया अजीत सिंह अपने साथियों के साथ मौजूद था | जो ट्रक के आगे लोकेशन देते हुए ट्रक को यूपी से बिहार की तरफ ले जा रहा था | बिहार के कैमूर जिले के भभुआ निवासी गैंग सरगना अजीत सिंह पहले भी बिहार और यूपी में शराब तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
पूछताछ में पता चला कि शराब की ये बड़ी खेप पटियाला से बिहार ले जाई जा रही थी | यूपी के सहारनपुर और कुशीनगर में अवैध शराब से हुई बड़ी संख्या में मौत को देखते हुए शराब की खेप के इस बड़ी बरामदगी को चंदौली पुलिस बड़ी सफलता मान रही है | टीम की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक ने 15000 का नगद पुरस्कार भी दिया है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो