scriptकाली मंदिर का तोड़ बदमाशों ने आभूषण और नकद पैसों पर किया हाथ साफ | Precious jewellery and money stolen from Kali temple | Patrika News

काली मंदिर का तोड़ बदमाशों ने आभूषण और नकद पैसों पर किया हाथ साफ

locationचंदौलीPublished: Nov 04, 2018 12:50:40 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

पुजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका पर जांच पड़ताल किया

Kali mandir

Kali mandir

चंदौली. बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां गांव में बीती रात चोरो ने काली मंदिर का ताला तोड़कर घन्टा , आभूषण व नकदी चुरा ले गये। सुबह होने पर जब पुजारी मंदिर साफ करने गये तो आभूषण व नकदी गायब मिला। पुजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका पर जांच पड़ताल किया ।

बता दें कि चहनियां स्थित गांव में काली मंदिर से बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर काली मां की मूर्ति से चोरो ने चांदी का मुकुट, सोने का हार, सोने की नथिया, चार सोने की आंख, छः चांदी की आंख, सोने की बिस्किट , पीतल के घंटा और दान पेटी तोड़कर 5 हजार नकद चुरा ले गए । सुबह जब पुजारी मंदिर को धोने के लिए गये तो ताला टूटा देख दंग रह गये । उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंचर जांच-पड़ताल की। लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो