जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ने योगी सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाया और कानपुर में हुए बलात्कार में आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया । वही सपा नेता राम अचल राजभर ने कहा अखिलेश यादव को सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है ।
राम अचल राजभर ने कहा आज जो है भाजपा भगाओ और प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति सम्मेलन था जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संजय चौहान जी हैं आज जो है कार्यक्रम के माध्यम से सर्व समाज को संबोधित करते हुए आने वाले 2022 मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो गठबंधन किया है गठबंधन की सरकार बने माननीय अखिलेश यादव सुबे के सीएम बने ।
राम अचल राजभर से पूछा गया कि 1 दिन पूर्व ही यूपी कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने सभा पर बड़ा हमला बोला था इस पर जवाब देते हुए राम अचल राजभर ने कहा .... वो स्वयं कह रहे हैं जनता थोड़ी कह रही है जनता तो आपके सामने है जो जन यात्रा माननीय अखिलेश यादव जी निकाले हैं चाहे पश्चिम हो बुंदेलखंड हो पूर्वांचल है उस विजय यात्रा के माध्यम से समर्थन मिल रहा है सर्व समाज का समर्थन यह बता दिया है कि भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से त्रस्त होके युवा साथी और हमारा नौजवान भाई बहन बड़े पैमाने पर माननीय अखिलेश जी को अपना महबूब नेता मानकर दूसरी बार सीएम बनाने के लिए रातों दिन उसी कड़ी में लगा इसको देखिए इतनी बड़ी ठंड में जितने बड़े पैमाने पर जनसमर्थन मिला इस कार्यक्रम माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से डॉक्टर संजय चौहान यह तो बिल्कुल उदाहरण है ना आने वाले दिन जो है समाजवादी पार्टी का है ।