script

पुलिस ने हत्यारोपितों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी

locationचंदौलीPublished: Feb 19, 2019 10:40:36 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

अभियुक्तों के पास हैं कुल सात असलहे के लाइसेंस

crime news

पुलिस ने हत्यारोपितों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी

चन्दौली. सोमवार को देर शाम बौरहवा बाबा मंदिर के पास मामूली विवाद में हुए हत्या में आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी सकलडीहा त्रिपुरारी पांडेय ने आरोपितों के पास सभी सात लाइसेंसी असलहे को निरस्त करने का रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दिया है। जिसमें उदय नारायण के नाम से एक रायफल, एक रिवाल्वर 32 बोर, एक एसबीएल गन, है वहीं राजकुमार यादव उर्फ मुटुन यादव के पास एक एलपीबी रायफल, एक 32 बोर रिवाल्वर, एक डीबीबीएल गन है वही तीसरे भाई अरविंद यादव के नाम 32 बोर का पिस्टल शामिल है। पुलिस ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपितों और उनके परिवार वालों से क्षेत्र में दहशत है जिसमे बौरहवा बाबा मंदिर पर दिनदहाड़े सरेराह भीड़ भरे बाजार में कई फायर कर हत्या कर दिया गया है। शस्त्र लाइसेंस निरस्त न होने पर और भी घटनाएं घट सकती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो