चंदौली

यूपी के इस शहीद के घर आई बॉर्डर से ये खबर, सुनते ही मचा कोहराम, देखें तस्वीरे

5 Photos
Published: January 21, 2018 03:54:20 pm
1/5

शहीद चंदन राय

2/5

शहीद चंदन राय 2011 में कांस्टेबल के पद पर हुआ था भर्ती। 2014 से ही उसकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में तैनात था। इस समय वह राजौरी के पूंछ सेक्टर में तैनात था। शनिवार को पाक फायरिंग में शहीद हो गए।

3/5

जवान के शहीद होने की खबर सुनकर उनके घर लोगो के पहुंचने का सिलसिला जारी है। शहीद की माता लीलावती देवी और पिता सत्य प्रकाश राय का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई-बहनों दूसरे नम्बर के थे शहीद चंदन राय।

4/5

चंदन राय साथियों के साथ बॉर्डर पर बैठे थे तो पाकिस्तान द्वारा दागे गये मोर्टार के गोले से घायल हो गया, साथी जवान हास्पिटल में लेकर जा रहे थे कि जवान दम तोड़ दिया।

5/5

बता दें कि सीमा पर देश की रक्षा करते हुए यूपी के चंदौली जिले का जवान शहीद हो गया। शहीद चंदन राय बलुआ थाना क्षेत्र के नदेशर-मारुफपुर के थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.