scriptबिहार में भीषण ट्रेन हादसा, सात की मौत, डीडीयू जंक्शन पर हेल्पलाइन नम्बर जारी | Seemanchal Express derailed in bihar helpline number issued by railway | Patrika News

बिहार में भीषण ट्रेन हादसा, सात की मौत, डीडीयू जंक्शन पर हेल्पलाइन नम्बर जारी

locationचंदौलीPublished: Feb 03, 2019 04:41:23 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

सुबह करीब चार बजे वैशाली जिले के सहदेई स्टेशन के पास ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए

Seemanchal Express

Seemanchal Express

वाराणसी. बिहार में भीषण ट्रेन हादसे में सात की मौत के बाद पंडित दीन दयाल जंक्शन पर हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। रेलवे ने लैंड लाइन नम्बर 05412-254515 नम्बर और 73677 ये दो नम्बर जारी किए हैं। जिससे लोग अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं। सीमांचल एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर बिहार के जोगवनी जा रही थी। वैशाली के सहदेई स्टेशन के पास ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में मृतको की संख्या बढ़ने का अनुमान है। रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। उन्हें अब दूसरे रूट से ले जाया जा रहा है।
बता दें कि यह ट्रेन बिहार के जोगवनी से चलकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए आनंद बिहार स्टेशन जाती है। ट्रेन के नौ डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है। इनमें से तीन स्लीपर (एस-8, एस-9 और एस-10) हैं। एक जनरल कोच और एक एसी कोच (बी-3) भी पटरी से उतरे हैं। हादसे में एक डिब्बा पूरी तरह से पलट गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीमांचल एक्सप्रेस से पं दीन दयाल उपाध्याय तक के लिए 13 यात्री यात्रा कर रहे थे। कोच संख्या B3 में बर्थ नंबर 35 पर परमजीत सिंह पीएनआर नंबर 6224159055, बर्थ नंबर 41 पर प्रफुल बसाक पीएनआर नंबर 6122875 249, बर्थ नंबर 63 पर ए. बसक पीएनआर नंबर 6122875249 थे। कोच संख्या 18 में बर्थ नंबर 8 पर मोना देवी पीएनआर नंबर 6424119667, बर्थ नंबर 65 पर शंकर,बर्थ नंबर 66 पर रोमा यादव, बर्थ नंबर 68 पीएनआर नंबर 6122327182। कोच संख्या S-9 में बर्थ नंबर 34 पर मोहम्मद राशिद पीएनआर नंबर 6525071791। कोच संख्या S-10 में बर्थ नंबर एक पर मोहम्मद फारूक बर्थ नंबर 2 पर रफीकुल पीएनआर नंबर 6625071218 , बर्थ नंबर 18 पर अतेनु देवनाथ, बर्थ नंबर 20 पर हिमांशु दास पीएनआर नंबर 6423718538, बर्थ नंबर 38 पर मनोज कुमार पीएनआर नंबर 6424119667 पर यह सभी लोग सीमांचल एक्सप्रेस से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की यात्रा कर रहे थे । अभी तक इन यात्रियों की जानकारी नहीं मिल पाई है कि वो किस हालत में है । बिहार के हाजीपुर के सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मुगलसराय रेल डिवीजन ने अपना हेल्पलाइन जारी किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो