scriptSomething was found in the bag of the young man at DDU Junction that | Chandauli news:डीडीयू जंक्शन पर युवक के बैग में मिला कुछ ऐसा कि आरपीएफ जीआरपी जवानों के उड़ गए होश | Patrika News

Chandauli news:डीडीयू जंक्शन पर युवक के बैग में मिला कुछ ऐसा कि आरपीएफ जीआरपी जवानों के उड़ गए होश

locationचंदौलीPublished: May 25, 2023 06:30:06 pm

Submitted by:

Santosh Kumar

चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी आरपीएफ ने एक युवक के पास से ₹5368000 कैश बरामद किया है। वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहा था युवक।

chn_05.jpg
,,बरामद रुपया देखते सीओ और डीडीयू जीआरपी कोतवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी आरपीएफ ने एक युवक के पास से ₹5368000 कैश बरामद किया है। कैश के संबंध में आरोपी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया है। बरामद रूपये के संबंध में जीआरपी आरपीएफ द्वारा इनकम टैक्स को सूचना दे दी गई है। सीओ जीआरपी की मानें तो बरामद रुपया हवाला ज्वेलरी से जुड़ा हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.