scriptसोनभद्र में बालू ठेकेदारों व ग्रामीणों के बीच संघर्ष, 15 नामजर और 50 अज्ञात पर मुकदमा | Sonbhadra Violence Between Contractors and Villagers FIR on 15 Named | Patrika News

सोनभद्र में बालू ठेकेदारों व ग्रामीणों के बीच संघर्ष, 15 नामजर और 50 अज्ञात पर मुकदमा

locationचंदौलीPublished: Jan 10, 2019 06:29:31 pm

खबर को कवर करने गए पोर्टल रिपोर्टर पर भी खनन कंपनी के मैनेजर ने दर्ज कराया मुकदमा।

Sonbhadra Bawal

सोनभद्र बवाल

सोनभद्र . यूपी के सोनभद्र में कोन थानान्तर्गत बरहमोरी बालू साइड पर ग्रामीणों और ठेकेदारों में हुई मारपीट और फायरिंग की घटना मामले में बालू खनन कंपनी की ओर से ग्रामीणों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस घटना में हुई फायरिंग के दौरान एक ग्रामीण को गोली लगी थी। अब कंपनी के मैनेजर ने ग्रामीणों पर ही गोली चलाने का आरोप लगाया है। इस मामले में 15 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा खबर की कवरेज करने गए एक पोर्टल के पत्रकार के खिलाफ भी कंपनी मैनेजर की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उसपर लूट का आरोप लगाया गया है।
बताया गया है कि नौ जनवरी को बरहमोरी बालू साइड पर जाने के रास्ते को लेकर हरनौ गांव में ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इस दौरान तीन एसयूवी गाड़ियां और पांच बाइक में आग लगा दी गयी थी, जबकि मौके पर हुई फायरिंग में एक ग्रामीण के पैर में गोली लगी थी। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से नौ लोग घायल हुए थे। कंपनी के प्रबंधक रुकुमानन्द पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी भदोही ने पोर्टल के पत्रकार पर नौ लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोन थानाध्यक्ष पर डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने पहले ही कार्रवाई कर दी है।०
By Santosh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो