scriptअवैध वसूली पर दरोगा, डायल 100 का सिपाही व होमगार्ड निलंबित | sp chandauli Suspended three police employee in bribery case | Patrika News

अवैध वसूली पर दरोगा, डायल 100 का सिपाही व होमगार्ड निलंबित

locationचंदौलीPublished: May 26, 2019 11:01:29 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

शिकायत सही पाए जाने पर एसपी संतोष कुमार सिंह ने किया निलंबित

up news

अवैध वसूली पर दरोगा, डायल 100 का सिपाही व होमगार्ड निलंबित

चंदौली. बालू लदी ट्रक के चालक से चालान काटने के नाम पर 100 रूपये की वसूली करने वाले दरोगा समेत दो अन्य खाकी वर्दीधारियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। सीओ की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने तीनो के खिलाफ कार्रवाई कर दिया है।
बतादें कि 25 मई की रात को कंदवा थाने पर तैनात दारोगा हरेंद्र यादव, डायल 100 के सिपाही दुर्गेश प्रजापति व होमगार्ड उपेंद्र राय निगरानी में तैनात थे। बालू से लदी हुई ट्रक चंदौली के लिए जा रही थी। ओवरलोड मिलने पर दरोगा और सिपाही ने एक हजार रूपये का चालान काटा। जबकि कम का चालान काटने के नाम पर उन्हे एक हजार रूपये की रिश्वत ले लिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सीओ को जांच का आदेश देकर रिपोर्ट मांगा लिया। सीओ की जांच में मामला सही पाये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक संतोफ सिंह ने तीनों को निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होने साफ कहा है कि ऐसे मामले पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो