scriptuncontrolled bus overturned in the roadside pit from the wedding proce | Chandauli news: बारातियों से अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड्ढे में पलटी, मची चीख पुकार | Patrika News

Chandauli news: बारातियों से अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड्ढे में पलटी, मची चीख पुकार

locationचंदौलीPublished: May 27, 2023 11:30:20 am

Submitted by:

Santosh Kumar

चंदौली के भगुआर गावं के समीप बारातियो से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे खड्ढे में पलट गयी। इस दौरान बस सवार एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए।

chn_bas_accident_03.jpg
,,सड़क किनारे खड्ढे में पलटी बस, मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र के भगुआर गांव के समीप सुबह दस बजे के आसपास बबुरी शहाबगंज मार्ग पर सड़क पार कर रही एक बच्ची को बचाने के दौरान एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान चकिया एसडीएम, सीओ पीडीडीयू नगर, सीएमओ सहित फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गयी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.