चंदौली

हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की हुई थी मौत, परिजनों से मिले योगी के मंत्री, कहा दिलाऊंगा सहायता राशि

या विधायक के न पहुंचने पर लोगों ने मंत्री से गुस्सा जाहिर किया

चंदौलीJan 05, 2019 / 03:39 pm

Ashish Shukla

हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की हुई थी मौत, परिजनों से मिले योगी के मंत्री, कहा दिलाऊंगा सहायता राशि

चंदौली. 01 जनवरी को इलिया थाना इलाके के मालदह गांव में गोवंश लदे ट्रक के मकान में घुसने से सात लोगों की मौत के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। शनिवार को सूबे में मंत्री और जिले के प्रभारी जय प्रकाश निषाद ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हादसे पर दुख जताया और सांत्वना दिया। मंत्री ने कहा कि मैं इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री से खुद मुलाकात करूंगा और परिवार को सहायता राशि दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा। हालांकि कि घटना के चार दिन के बाद भी चकिया विधायक के न पहुंचने पर लोगों ने मंत्री से गुस्सा जाहिर किया।
बतादें कि 01 जनवरी को भोर में एक तेज रफ्तार ट्रक बिहार की ओर जा रहा था। अचानक ही थानाक्षेत्र के मालदह पुलिया के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधा सड़क किनारे बने कच्चे मकान को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। कड़कड़ाती ठंड में मकान में पूरे परिवार ने अभी नए साल की सुबह आंख भी नहीं खोली थी कि अचानक उनके ऊपर से टनों वजनी ट्रक गुजरा और फिर वह मलबे में दब गए। घटना में परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी थी। जिनमें से दो तीन पुरुष, दो महिला व एक बच्चा शामिल था। दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गाय, जहां एक और की मौत हो गयी। मरने वाले सभी अनुसूचित जाति के थे और गरीबी के चलते सड़क के किनारे कच्चे मकान मे रहते थे।
हालांकि इस घटना के बाद पुलिस महकमें पर सवाल उठे थे कि रोक के बाद भी गोवंश लदे ट्रक किसके सह पर भेजे जा रहे थे। मामले में एसपी ने इलिया थान अध्यक्ष सहित 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया था। अब शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री ने परिवार को सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।

Home / Chandauli / हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की हुई थी मौत, परिजनों से मिले योगी के मंत्री, कहा दिलाऊंगा सहायता राशि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.