scriptधानापुर बाजार में फायरिंग, पुलिस ने सीसीटीवी के डीबीआर को लिया कब्जे में | UP Police occupation CCTV Footage of Firing in dhanapur market | Patrika News

धानापुर बाजार में फायरिंग, पुलिस ने सीसीटीवी के डीबीआर को लिया कब्जे में

locationचंदौलीPublished: Feb 21, 2019 01:45:14 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

घटना में नामजद पांच आरोपियों में से दो आरोपियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के पास सीसओ सकलडीहा ने अपनी जान पर खेलकर भीड़ भरे बाजार में दबोच लिया

CCTV Footage

CCTV Footage

चन्दौली. 18 फरवरी की शाम धानापुर बाजार में हुए फायरिंग की घटना का सीसीटीवी सामने आ गया है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को कब्जे में ले लिया था। लेकिन पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी सीसीटीवी फुटेज पत्रिका के हाथ लग गया। घटना में नामजद पांच आरोपियों में से दो आरोपियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के पास सीसओ सकलडीहा ने अपनी जान पर खेलकर भीड़ भरे बाजार में दबोच लिया। घटना में शामिल लाइसेंसी रिवाल्वर सहित दो कारतूस भी बरामद हो गया है। एक दिन पूर्व ही घटना में शामिल एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हो रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं और एक पक्ष फायरिंग कर रहा है। घटना में अभी भी 3 लोगों का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चाकल रहा है।

दरअसल, 18 फरवरी को धानापुर थाना क्षेत्र के धानापुर कस्बे में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट कि घटना हो गई। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग भी कर दिया। घटना में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। घटना के बाद हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स पीएसी सहित पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे थे। तत्काल मौके से एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। अगले दिन 19 फरवरी को पुलिस ने घटना में शामिल पांच नामजद आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और उसके पास से एक कंट्री मेड रिवॉलवर 7 जिंदा कारतूस सहित घटना में शामिल स्कॉर्पियो और एक बुलेट भी बरामद किया था। आज सीओ सकलडीहा मुगलसराय बाजार होकर अपने ऑफिस से जा रहे थे। इसी दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के गेट पर घटना में नामजद पिता-पुत्र सीओ साहब को नजर आ गए। अपनी गाड़ी घुमा कर घेरे बंदी कर दोनों को पकड़ना चाहा। भीड़ भरा बाजार होने के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सीओ सकलडीहा को आरोपियों ने धक्का भी दिया। लेकिन तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया गया। उनके पास से इलाहाबाद जाने का एक टिकट और जिस लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की गई थी वह रिवाल्वर बरामद हो गई। सीओ सकलडीहा ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था और आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। उन्होंने जानबूझकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है | पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द से जल्द फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी कह रही है।
BY- Santosh jaiswal
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो