scriptVoting rains during repolling in Chakia, 75 turnout | UP Nikay Chunav 2023: चकिया में पुनर्मतदान के दौरान मतों की बारिश, हुआ 75% मतदान | Patrika News

UP Nikay Chunav 2023: चकिया में पुनर्मतदान के दौरान मतों की बारिश, हुआ 75% मतदान

locationचंदौलीPublished: May 12, 2023 11:26:45 am

Submitted by:

Santosh Kumar

चंदौली के चकिया में वार्ड न. तीन में पुनर्मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया। मतदाता बड़ी संख्या में घरो से बाहर निकले और मतों की बारिश करते हुए 75 प्रतिशत मतदान कर रिकार्ड बना डाला।

chn.jpg
नगर पंचायत चकिया के वार्ड न. 03 में हुआ पुनर्मतदान
नगर पंचायत चकिया के वार्ड न. 03 में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुनर्मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में मतदात अपने घरो से निकले और जमकर मतदान किया। 04 मई की अपेक्षा पुनर्मतदान में वोटो की झमाझम बारिस हुई। आपको बता दें 04 मई को हुए मतदान में महिला सभासद प्रत्याशी के नाम में गड़बड़ी और उलटफेर हो जाने के कारण यूपी चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने के लिए 11 मई की तारीख घोषित की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.