scriptछठ पूजा पर अर्घ्य देने जा रही महिला की हादसे में मौत, बहू-बेटे घायल | woman died in road accident during chhath pooja in chandauli | Patrika News

छठ पूजा पर अर्घ्य देने जा रही महिला की हादसे में मौत, बहू-बेटे घायल

locationचंदौलीPublished: Nov 14, 2018 04:41:15 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

बहू-बेटे के साथ छठ पूजा करने के लिए पोखरे के घाट पर जा रही थी

up news

छठ पूजा पर अर्घ्य देने जा रही महिला की हादसे में मौत, बहू-बेटे घायल

चंदौली. बुधवार की सुबह भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने अपने बेटे और बहु के साथ जा रही महिला की सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी | साथ ही मृतका के बहू बेटे घायल हो गये। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव निवासिनी फुलवासी देवी अपने बहू-बेटे के साथ छठ पूजा करने के लिए पोखरे के घाट पर जा रही थी।
भोर में काफी अंधेरा होने के कारण जिला अस्पताल के सामने लोग ट्रक देख ही नहीं सके। जिसकी वजह से सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गए। मृतका के बेटे और बहू को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया | जिस कारण 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया । परिजनों का आरोप था कि जब पुलिस प्रशासन को पता था कि यहाँ छठ पूजा का पर्व है और महिलाएं वर्षों से नेशनल हाइवे दो से सटे साव जी के पोखरे पर छठ पूजा करती आ रहीं हैं |
उसके बावजूद भी ट्रैफिक को ना नहीं रोका गया और ना ही रूट डायवर्जन किया गया था । इन लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है । मौके पर कई थानों की फोर्स सुरक्षा के एहतियातन पहुंच गयी थी । एडीशनल एसपी ने किसी तरह से आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर कर जाम को समाप्त करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया । वहीं पुलिस ने ट्रक को चालक सहित हिरासत में ले लिया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गयी है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो