scriptYou will be surprised to know the unique method of liquor smuggling | Chandauli news: शराब तस्करी का अनूठा तरीका जानकर हैरान हो जायेंगे आप | Patrika News

Chandauli news: शराब तस्करी का अनूठा तरीका जानकर हैरान हो जायेंगे आप

locationचंदौलीPublished: May 12, 2023 12:07:53 pm

Submitted by:

Santosh Kumar

चंदौली में पुलिस ने शराब तस्करी के अनोखे तरीके का खुलासा करते हुए बिहार निवासी एक युवक को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

chn_sharab_02.jpg
,,अवैध शराब के साथ पकड़ा गया युवक
दरअसल चंदौली जिले में सैयदराजा थाना क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा यूपी बिहार सीमा से लगा हुआ है। जिस कारण पुलिस लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चलाती रहती है। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 के अंडरपास के पास बाइक सवार एक युवक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका। जिसने अपने बाइक के पीछे बड़ा साउंड बॉक्स बांध रखा था। पुलिस ने जब साउंड बॉक्स खुलवा कर देखना तो वो लोग भी चौक गए। बॉक्स के अंदर भारी मात्रा में शराब भरा हुआ था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.