scriptYoung men were doing stunts in a moving car, police challaned two cars | Chandauli news: चलती कार में युवक कर रहे थे स्टंट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने काटा दोनों कारो का चालान | Patrika News

Chandauli news: चलती कार में युवक कर रहे थे स्टंट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने काटा दोनों कारो का चालान

locationचंदौलीPublished: Jul 01, 2023 10:59:29 pm

Submitted by:

Santosh Kumar

चंदौली के गौड़िहार इलाके में मुग़लसराय-चकिया मार्ग पर बारिश के दौरान सड़क पर चल रही दो कारो में स्टंट कर रहे युवको का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

chn_02_3.jpg
,,,,चलती कार में स्टंट करते युवक
जनपद में लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट होने से मौसम सुहाना हो। रुक रुक कर हो रही बारिश से पहाड़ो में हरिआली दिखने लगी है और पहाड़ी झरनो से पानी भी गिरने लगा है। बदलते मौसम के कारन जिले के पहाड़ी क्षेत्र में सैलानी भी आने लगे है। बारिश और सुहाने मौसम के बीच जान जोखिम में डालकर युवकों की मस्ती और स्टंट भी सामने आने लगा है। ऐसा ही एक मामला सामने तब आया जब कुछ युवकों द्वारा चलती कार में स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.