scriptCoronavirus पंजाब में 47वीं मौत, संदिग्ध मामले एक लाख के पार, जानिए अपने जिले का हाल | 47 deaths 2376 infected in Punjab Due to coronavirus latest news | Patrika News

Coronavirus पंजाब में 47वीं मौत, संदिग्ध मामले एक लाख के पार, जानिए अपने जिले का हाल

locationचंडीगढ़ पंजाबPublished: Jun 04, 2020 11:08:14 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

पंजाब (Punjab) में लॉकडाउन (Lock down) खुलने का आज चौथा दिन है। इन चार दिनों में संख्या लगातार बढ़ रही है।
 

Cycling laborers killed from Corona, 16th in the city

Cycling laborers killed from Corona, 16th in the city

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में कोरोनावायरस (coronavirus) ने एक बार फिर से गति पकड़ ली है। कोरोना से 47वीं मौत जालंधर (Jalandhar) में हुई है। इसके साथ ही कोरोनावायरस के संदिग्ध मामले एक लाख के पार हो गए हैं। सर्वाधिक मौतें लुधियाना (Ludhiana) में हुई हैं। बुधवार को कोरोनावायरस के 34 नए मामले मिले हैं। जाहिर है कि पंजाब अभी कोरोनावायरस से सुरक्षित नहीं है। पंजाब (Punjab) में लॉकडाउन (Lock down) खुलने का आज चौथा दिन है। इन चार दिनों में संख्या लगातार बढ़ रही है।
नमूनों और मामलों का विवरण

1 अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 101036

2 अब तक पॉजिटिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 2376

3 ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 2029

4 सक्रिय मामले 300
5 मरीज़ों की संख्या जो कि ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं 02

6 मरीज़ जिनकी स्थिति गंभीर है और वेंटिलेटर पर हैं 01

7 कुल मौतें 47

मंगलवार को पॉजि़टिव पाए गए मरीज़- 34
जालंधर 03 (नये मामला, एक विदेश से लौटा)

एसबीएस नगर 01 (नया मामला विदेश से लौटा)

पटियाला 02 1( नए मामला- 1 प्रवासी)

एसएएस नगर 07 ( नये मामला, ट्रेवल हिस्ट्री)
मुक्तसर 02 (नये मामले-हरियाणा की ट्रेवल हिस्ट्री)

गुरदासपुर 03 ( नये मामले, 2 विदेश से लौटा)

बठिंडा 01 (नया मामला-विदेश से लौटा)

फरीदकोट 03 (नए मामले, मुंबई की ट्रेवल हिस्ट्री, एएनसी और पुलिस स्टाफ)
होशियारपुर 03 (सभी मामले पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क वाले)

पठानकोट 07 ( 1 विदेश से लौटा, 4 पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क वाले, 2 नये मामले आईएलआई)

अमृतसर 02 (नया केस पॉजिटिव मरीज का सम्पर्क)
13 कोरोना पॉजि़टिव मामलों के संक्रमण का स्रोत पंजाब से बाहर का है।

जि़ला, पुष्ट मामले, कुल सक्रिय मामले , ठीक हुए, मौतें

1 अमृतसर 390 70 313 7

2 जालंधर 258 41 209 8
3 लुधियाना 200 40 151 9

4 तरन तारन 157 4 153 0

5 गुरदासपुर 144 10 131 3

6 पटियाला 125 17 106 2

7 होशियारपुर 133 12 116 5
8 एसएएस नगर 120 17 100 3

9 एसबीएस नगर 105 4 100 1

10 संगरूर 102 11 91 0

11 मुक्तसर 68 2 66 0

12 फऱीदकोट 66 5 61 0
13 रोपड़ 70 10 59 1

14 मोगा 64 5 59 0

15 पठानकोट 76 32 41 3

16 फतेहगढ़ साहिब 64 7 57 0

17 बठिंडा 50 7 43 0
18 फिरोज़पुर 46 0 45 1

19 फाजि़ल्का 44 2 42 0

20 कपूरथला 38 2 33 3

21 मानसा 32 0 32 0

22 बरनाला 24 2 21 1
योग: 2376, 300, 2029, 47

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो