script

पंजाब में कोरोनावायरस से पिछले चौबीस घंटे में पांच मौतें, पढ़िए अपने जिले के बारे में पूरी जानकारी

locationचंडीगढ़ पंजाबPublished: Jul 04, 2020 11:19:34 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

पंजाब में अब तक 157 मौतें हो चुकी हैं। पंजाब में बाहर से आने वाले लोग भी संक्रमण फैला रहे हैं।

Corona virus : चिकित्सकों के एक्सपर्ट ग्रुप के साथ मुख्यमंत्री की बैठक

Corona virus : चिकित्सकों के एक्सपर्ट ग्रुप के साथ मुख्यमंत्री की बैठक

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोनावायरस का प्रकोप कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो पांच मौतें हुई हैं। कोरोना संक्रमण के 153 मरीज मिले हैं। पंजाब में अब तक 157 मौतें हो चुकी हैं। पंजाब में बाहर से आने वाले लोग भी संक्रमण फैला रहे हैं। इससे लग रहा है कि संक्रमण रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है।
नमूनों और मामलों का विवरण

1. अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 324054

2. अब तक पॉजि़टिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 5937

3. ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 4266

4. संस्थागत आईसोलेशन वाले मामलों की संख्या 1514
5. मरीज़ों की संख्या जो कि ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं 34

6. मरीज़ जिनकी स्थिति गंभीर है और वैंटिलेटर पर हैं 03

7. कुल मौतें 157

पिछले चौबीस घंटे में कोरोना पॉजि़टिव पाए गए मरीज़- 153
अमृतसर 11, 1 नया मामला (मुंबई की ट्रैवल हिस्ट्री) 8 मामले कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क वाले, 2 नए मामले (स्वत: सूचित किया गया)

लुधियाना 54, 5 नये केस (घरेलू यात्री), 1 नया मामला (विदेश से लौटा) 21 मामले कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क वाले, 20 नए मामले (आईएलआई), 1 नया मामला (एसएआरआइ), 2 नए मामले(एएनसी), 4 नये मामले (हैल्थ केयर वर्कर)
जालंधर 19, 11 मामले कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क वाले, 8 नए मामले

संगरूर 18, 1 नया मामला (मेरठ की ट्रैवल हिस्ट्री) 3 नए मामले कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क के, 4 नए मामले, 3 नये केस (आइएलआइ),3 नये केस (ओपीडी), 3 नये केस (बैंक कर्मचारी), 1 नया केस (पुलिस परसोनल)
पटियाला 12, 3 नये केस (घरेलू यात्री), 1 नया मामला (विदेश से लौटा) 3 नये मामले, 5 नए मामले कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क के

एसएएस नगर 4, 1 नया मामला (अन्तरराज्यीय यात्री) 3 नये केस
गुरदासपुर 10, 2 नए मामले, 1 नया केस (स्टाफ नर्स), 7 मामले पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क के

पठानकोट 1, मामला पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क का

तरन तारन 6, 1 नया मामला (दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री) 3 मामले कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क वाले,2 नए मामले
होशियारपुर 1 नया मामला

एसबीएस नगर 6, 5 नये केस (विदेश से लौटे) 1 नया मामला(ओपीडी)

फरीदकोट 1, 1 मामला कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क वाला

मोगा 4, 1 नया मामला (पुलिस अधिकारी), 1 नया केस (ओपीडी), 2 नये केस
फाजि़ल्का 1, 1 नया मामला (दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री)

फिरोजपुर 2, 1 मामला कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क का, 1 नया मामला (स्वयं सूचित किया)

बठिंडा 1, मामला कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क का
कपूरथला 1, नया केस

बरनाला 1, नया मामला (गाजियाबाद की ट्रेवल हिस्ट्री)

21 कोरोना पॉजि़टिव मामलों के संक्रमण का स्रोत पंजाब से बाहर का है।

122 मरीज स्वस्थ हुए

नए मरीज़ों की संख्या जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं – 07 (जालंधर-2, होशियारपुर-1, पटियाला-3, एसबीएस नगर-1)
नए मरीज़ों की संख्या जो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं -01 (अमृतसर)

ठीक हुए नए मरीज़ों की संख्या–122 (जालंधर-26, संगरूर-29, एसएएस नगर-8, गुरदासपुर-5, पठानकोट-2, तरन तारन-2, होशियारपुर-2, एसबीएस नगर-2, मुक्तसर-10, फतेहगढ़ साहिब-6, रोपड़-10, मोगा-5, फाजिल्का-3, बठिंडा-2, कपूरथला-9, बरनाला-1)
मौत के आए नए मामलों की संख्या -05 (अमृतसर-3, लुधियाना-2)

कोरोना के पुष्ट मामले

जि़ला, पुष्ट मामले, कुल सक्रिय मामले, ठीक हुए, मौतें

1. अमृतसर 938 151 740 47

2. लुधियाना 971 377 570 24
3. जालंधर 774 216 537 21

4. संगरूर 511 169 328 14

5. पटियाला 351 174 168 9

6. एसएएस नगर 281 67 210 4

7. गुरदासपुर 240 44 191 5
8. पठानकोट 222 33 183 6

9. तरन तारन 204 19 181 4

10. होशियारपुर 185 19 160 6

11. एसबीएस नगर 147 21 125 1

12. मुक्तसर 133 10 123 0
13. फतेहगढ़ साहिब 121 20 101 0

14. फऱीदकोट 111 12 99 0

15. रोपड़ 113 17 95 1

16. मोगा 114 21 91 2

17. फाजि़ल्का 101 27 74 0
18. फिरोज़पुर 102 44 55 3

19. बठिंडा 100 21 76 3

20. कपूरथला 106 23 78 5

21. बरनाला 64 21 41 2

22. मानसा 48 8 40 0
योग: 5937, 1514, 4266, 157

ट्रेंडिंग वीडियो