scriptसिद्धू ने पाक जाने की मांगी अनुमति, कैप्टन ने एक्शन लेते हुए मुख्य सचिव को भेजा लेटर | Amrinder Singh Sent Sidhu's Pakistan Visit Application To CS | Patrika News

सिद्धू ने पाक जाने की मांगी अनुमति, कैप्टन ने एक्शन लेते हुए मुख्य सचिव को भेजा लेटर

locationचंडीगढ़ पंजाबPublished: Nov 03, 2019 04:54:41 pm

Submitted by:

Prateek

कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर का राजनीतिकरण सिख धर्म के महान संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी की विचारधारा का उल्लंघन है…

सिद्धू ने पाक जाने की मांगी अनुमति, कैप्टन ने एक्शन लेते हुए मुख्य सचिव को भेजा लेटर

सिद्धू ने पाक जाने की मांगी अनुमति, कैप्टन ने एक्शन लेते हुए मुख्य सचिव को भेजा लेटर

(चंडीगढ़): पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर चर्चा में आ गए है। ऐसा पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन का निमंत्रण मिलने के बाद हुआ है। सिद्धू ने भी इसमें रुचि दिखाते हुए विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री से इजाजत मांगी है। सीएम ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के पत्र को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को भेज दिया है। पत्र में सिद्धू ने पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए जाने की अनुमति मांगी है।


शनिवार को एक आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू का पत्र राज्य के मुख्य सचिव को भेज दिया। मुख्यमंत्री ने भी पत्रकारों को बताया कि सिद्धू को भी 9 नवंबर को कॉरिडोर के जरिए सर्वदलीय जत्थे के साथ पंजाब से करतारपुर साहिब जाने के लिए आमंत्रित किया गया था।

 

कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर का राजनीतिकरण सिख धर्म के महान संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी की विचारधारा का उल्लंघन है जबकि उनकी 550 वीं जयंती इस वर्ष पूरा विश्व मना रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो