scriptपरनीत कौर ने पटियाला संसदीय क्षेत्र से भरा परचा, पति कैप्टन अमरिंदर सिंह भी रहे मौजूद | congress leader Parneet Kaur filled nomination from Patiala seat | Patrika News

परनीत कौर ने पटियाला संसदीय क्षेत्र से भरा परचा, पति कैप्टन अमरिंदर सिंह भी रहे मौजूद

locationचंडीगढ़ पंजाबPublished: Apr 26, 2019 05:06:31 pm

Submitted by:

Prateek

पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत 19 मई को चुनाव होने है…

parneet kaur

parneet kaur

(पटियाला): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह की पत्नी और कांग्रेस नेत्री परनीत कौर ने पटियाला संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह व कई कांग्रेस नेता उनके साथ मौजूद रहें।

 

https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत 19 मई को चुनाव होने है। पटियाला सीट पर कांग्रेस जीतती रही है। 1999 से लेकर 2009 तक परणीत कौर खुद यहां से सांसद रह चुकी हैं। 2014 में शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस में वोट बंटने के कारण आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मवीर गांधी ने बाजी मार ली। और 3,65,671 वोट हासिल कर संसद पहुंच गए। परणीत कौर दूसरे नंबर पर रही वहीं मोदी लहर के बावजूद भी बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार दीपेंदर सिंह ढिल्लों तीसरे नंबर पर रहे।


इस बार जहां कांग्रेस के सामने अपनी पुरानी सीट को फिर से हासिल करने की चुनौती है। वहीं चुनाव से पहले दो धडों में बंट चुकी आप अपनी जीत दोहराने के लिए प्रयासरत है। शिरोमणि अकाली दल मोदी फैक्टर को भुनाते हुए आगे बढ़ रही है। शिरोमणि अकाली दल ने सुरजीत सिंह राखड़ा को प्रत्याशी बनाया है तो आम आदमी पार्टी ने नीना मित्तल पर भरोसा जताया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो