scriptचंडीगढ़ के बापूधाम में कोरोना Out of Control, फिर मिले मरीज | Coronavirus Out of Control in bapudham Chandigarh latest news in Hindi | Patrika News

चंडीगढ़ के बापूधाम में कोरोना Out of Control, फिर मिले मरीज

locationचंडीगढ़ पंजाबPublished: May 23, 2020 11:51:40 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

चंडीगढ़ प्रशासन का फैसलाः घरेलू उड़ाने से आने वालों को एकांतवास में नहीं भेजेंगे

Coronavirus: महाराष्ट्र के नांदेड़ से जूनागढ़ जिले के केशोद आए युवक को कोरोना

Coronavirus: महाराष्ट्र के नांदेड़ से जूनागढ़ जिले के केशोद आए युवक को कोरोना

चंडीगढ़। केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के बापूधाम में कोरोनावायरस नियंत्रण से बाहर हो गया है। तमाम प्रयास कर लिए हैं, लेकिन यहां कोरोनावायरस के नए केस लगातार मिल रहे हैं। शनिवार को यहां कोरोना संक्रमण के तीन मरीज मिले। इसके साथ ही चंडीगढ़ में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 222 हो गई है।
कोरोना के 41 सक्रिय मरीज

बापूधाम में जो ये तीन नए मरीज मिले हैं उनमें से दो एक ही परिवार के हैं जबकि एक अन्य परिवार का है। उल्लेखनीय बात यह भी है कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार ठीक भी रो रहे हैं। चंडीगढ़ में कोरोना के अब सिर्फ 41 मरीज हैं। चंडीगढ़ में अभ तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।
घरेलू विमान से आने वालों को एकांतवास नहीं

इस बीच चंडीगढ़ प्रशासन के सलाहकार मनोज परिदा ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकार दी है कि घरेलू उड़ानों से आने वाले यात्रियों को एकांतवास में नहीं भेजा जाएगा। विमान से यात्रा करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो