scriptपंजाब में coronavirus से अब तक 133 मौतें, संक्रमित केस 5261, पढ़िए हर जिले की रिपोर्ट | Five deaths in last 24 hours in Punjab due to coronavirus | Patrika News
चंडीगढ़ पंजाब

पंजाब में coronavirus से अब तक 133 मौतें, संक्रमित केस 5261, पढ़िए हर जिले की रिपोर्ट

पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो पंजाब में पांच मौतें हुई हैं और 161 नए मरीज मिले हैं

चंडीगढ़ पंजाबJun 29, 2020 / 10:47 am

Bhanu Pratap

Coronavirus: गुजरात में एक दिन में पहली बार कोरोना के रिकॉर्ड 615 मरीज

Coronavirus: गुजरात में एक दिन में पहली बार कोरोना के रिकॉर्ड 615 मरीज

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोनावायरस से अब तक 133 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमित कुल केस 5261 हैं। बीच में चार जिले कोरोनामुक्त घोषित हुए थे लेकिन अनलॉक होते ही फिर से संक्रमण ने तेजी पकड़ ली है। पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो पांच मौतें हुई हैं और 161 नए मरीज मिले हैं। 205 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का और मानसा में अभी कोई मौत नहीं हुई है। यह पंजाब के लिए बड़ी उपलब्धि है।
नमूने और मामले का विवरण

1.कुल नमूने लिए गए 289,923

2.रोगियों की कुल संख्या सकारात्मक परीक्षण की गई 5216

3.अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3526

4.संस्थागत अलगाव में मामलों की संख्या 1557
5.ऑक्सीजन पर मरीजों की संख्या 23

6.ऐसे मरीज जो क्रिटिकल हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं 07

7.कुल मौत की संख्या 133

9.पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 161
पिछले चौबीस घंटे की स्थिति

-ऑक्सीजन सपोर्ट पर नए मरीजों की संख्या -02 (पटियाला और जालंधर))

आईसीयू में भर्ती नए रोगियों की संख्या-0

वेंटिलेटर सपोर्ट पर लगाए गए नए मरीजों की संख्या- 01 (पटियाला)
डिस्चार्ज किए गए नए रोगियों की संख्या- 206 (अमृतसर -49, जालंधर -35, संगरूर -57, पटियाला -6, एसएएस नगर -8, पठानकोट -10, होशियारपुर -7, एसबीएस नगर -1, मुक्तसर -2, एफजी साहिब- 2, रोपड़ -4, फाजिल्का -16, बठिंडा -4, कपूरथला -5)-
-नई मौतों की संख्या- 05 (अमृतसर -1, पठानकोट -1, लुधियाना -1, जालंधर -1, होशियारपुर -1)

पंजाब में कोरोना संक्रमण के कुल मामले

जिला पुष्टि मामले, सक्रिय केस, स्वस्थ हुए, मौतें

1.अमृतसर 883 175 669 39
2. लुधियाना 781 315 446 20

3. जालंधर 704 334 350 20

4. संगरूर 408 175 221 12

5. पटियाला 281 132 144 5

6. एसएएस नगर 250 57 190 3
7. गुरदासपुर 216 43 170 3

8. पठानकोट 209 37 166 6

9. तरनतारन 188 19 166 3

10. होशियारपुर 174 1 1 157 6

1 1. एसबीएस नगर 130 9 120 1
12. मुक्तसर 127 46 81 0

13. एफजी साहब 110 25 85 0

14. फरीदकोट 103 16 87 0

15. रोपड़ 102 19 82 1

16. मोगा 94 13 79 2
17. फाजिल्का 91 20 71 0

18. फिरोजपुर 93 35 55 3

19. बठिंडा 89 19 68 2

20. कपूरथला 89 29 55 5

21.बरनाला 50 20 28 2

22. मानसा 44 8 36 0
योग 5216 1557 3526 133

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो