चंडीगढ़ पंजाब

पुलिस मुखबिर होने के शक में गैंगस्टर के गुर्गों ने की हत्या,सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली जिम्मेदारी

बम्बीहा गैंग के गुर्गों ने अपने फेसबुक पेज पर गोगी जटाना की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दवा किया है कि वह पुलिस मुखबिर था…

चंडीगढ़ पंजाबJun 18, 2018 / 12:49 pm

Prateek

murder

राजेंद्र सिंह जादौन की रिपोर्ट…


( भटिंडा): पंजाब के भटिंडा जिले के रामपुर इलाके के फुल-गिल कलां गांव में गैंगस्टर देविंदर बम्बीहा के गुर्गों ने पुलिस मुखबिर होने के शक में पाॅल्ट्री फार्म के मालिक 45 वर्षीय हरदेव सिंह उर्फ गोगी जटाना को रविवार को गोली से उडा दिया।


फेसबुक पर पोस्ट कर ली हत्या की जिम्मेदारी

बम्बीहा गैंग के गुर्गों ने अपने फेसबुक पेज पर गोगी जटाना की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दवा किया है कि वह पुलिस मुखबिर था। गोगी जटाना फुल गांव का निवासी था। फेसबुक पोस्ट में हत्यारों ने यह भी कहा कि सुखप्रीत बुड्डा कसा और अमन जैतो ने गोगी जटाना की हत्या की है। हत्यारों ने कहा है कि उन्होंने गोगी जटाना से गैंगस्टर देविंदर बम्बीहा का बदला लिया है। देविंदर बम्बीहा 2016 में फुल गांव के निकट पुलिस मुठभेड में मारा गया था। तब बम्बीहा के बारे में पुलिस को गोगी जटाना ने ही सूचना दी थी।


पुलिस को सूचना देने वालों को दी धमकी

उन्होंने यह धमकी भी दी है कि यदि आगे भी किसी ने उनकी गैंग के सदस्यों के बारे में पुलिस को कोई सूचना दी तो उसका भी गोगी जटाना जैसा हाल होगा। भटिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवीन सिंगला ने कहा है कि उन्होंने बम्बीहा गैंग के गुर्गो का वह फेसबुक पोस्ट देखा है जिसमें उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी ली है। अब जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि बम्बीहा गैंग के गुर्गों ने हत्या की है।


अभी तक की जानकारी के अनुसार मोटर साईकिल सवार दो लोगों ने फुल-गिल रोड पर रविवार सुबह गोगी जटाना पर गोलियां दागीं। गोगी जटाना को अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर फुल पुलिस उपअधीक्षक जसविंदर सिंह,फुल थाना प्रभारी गुरमेल सिंह व पुलिस टीम डाॅग स्कवाॅड के साथ पहुंच गए। मृतक के भाई मेघा सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस कई कोणों से जांच कर रही है।

 

यूं दिया घटना को अंजाम

पुलिस को दिए बयान में गोगी जटाना के भाई ने कहा कि रविवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे गोगी जटाना अपने पाॅल्ट्री फार्म के द्वार पर खडा था तब मोटर साईकिल पर दो लोग आए और उसे बुलाया। उन्होंने अंडों के भाव पूछे। जैसे ही गोगी उनकी ओर बढा मोटर साईकिल की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने उस पर गोलियां दाग दीं। एक गोली सिर में और एक पेट में लगी। वह जमीन पर गिर गया और बहुत रक्त बह गया। फार्म के अंदर काम कर रहे मजदूर व परिवार के सदस्य गोगी तरफ दौडे। उसे तुरन्त रामपुरा अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस के अनुसार फायर 7.62 एमएम पिस्तौल से किए गए। सुराग हासिल करने के लिए मृतक की काॅल डिटेल भी देखी जा रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.