script‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका पर बुधवार को होगी सुनवाई | Hearing will be on petition against accidental PM in Punjab court on 9 | Patrika News

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका पर बुधवार को होगी सुनवाई

locationचंडीगढ़ पंजाबPublished: Jan 08, 2019 06:38:14 pm

Submitted by:

Prateek

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की पुस्तक से फिल्म का टाइटल लिया गया है…

(चंडीगढ): ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म को लेकर देशभर में बवाल हो रहा है। फिल्म को प्रदर्शित करने से रोकने के लिए कांग्रेसियों की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पंजाब में आकर इस फिल्म की मुश्किलें और बढ गई है। दरअसल पंजाब में फिल्म का प्रदर्शन रोकने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी है।


मिली जानकारी के अनुसार याचिकाकर्ता अनुमित सिंह की ओर से वकील कन्नन मलिक ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका पेश कर सुनवाई की अपील की। मलिक की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कृष्णमुरारी की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने इस याचिका पर सुनवाई बुधवार को तय की है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की पुस्तक से फिल्म का टाइटल लिया गया है। अभिनेता अनुपम खैर और अक्षय खन्ना ने मनमोहन सिंह व संजय बारू की भूमिकाएं की है। याचिका में फिल्म को रिलीज करने के लिए दिए गए प्रमाणपत्र को चुनौती देते हुए प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो