चंडीगढ़ पंजाब

कोरोना संक्रमितों के लिए यहां से आई अच्छी खबर, डायल करें नम्बर

चंडीगढ़ के Corona positive मरीज Home Quarantine के लिए मिला लें फोन, टीम घर पर आकर करेगी इलाज

चंडीगढ़ पंजाबSep 23, 2020 / 01:35 pm

Bhanu Pratap

कोरोना राहत : पहली बार 5000 के पार स्वस्थ

चंडीगढ़। कोरोनावायरस से संक्रमित कोई न हो। लेकिन इस पर किसी का जोर नहीं है। कोरोनावायरस हवा में है। जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, उसे चपेट में ले लेता है। बहुत से लोग कोरोना परीक्षण कराने से डर रहे हैं। उन्हें भय है कि अगर कोरोना की रिपोर्ट सकारात्मक आई तो कोविड सेन्टर में भर्ती कर दिया जाएगा, जहां कोई व्यवस्था नहीं है। इस भय को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने नई व्यवस्था की है। क्षेत्र के हिसाब से फोन नम्बर जारी किए हैं। यहां फोन करके अपना भ्रम दूर सकते हैं। कोरोना संक्रमित हैं तो टीम घर पर आकर इलाज शुरू कर देगी।
घर पर आएगी टीम

चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि अगर आपके घर में एकांतवास की उचित व्यवस्था है तो चिन्ता की कोई बात नहीं है। अगर नहीं है तभी आपको कोविड सेंटर में ले जाया जाएगा। इसके बाद भी यदि आपका मन कोविड सेंटर जाने का नहीं है तो भी चिन्तित न हों। आपको आपके घर में ही एक उचित स्थान पर मेडिकल टीम द्वारा एकांतिक कर आपका इलाज शुरू कर दिया जाएगा। आपको अपने क्षेत्र के हिसाब से एक नंबर डायल करना होगा। चिकित्सा टीम आपके घर पर होगी। ये हैं सम्पर्क नम्बर-

Home / Chandigarh Punjab / कोरोना संक्रमितों के लिए यहां से आई अच्छी खबर, डायल करें नम्बर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.