चंडीगढ़ पंजाबPublished: Mar 05, 2021 06:47:29 pm
Chandra Prakash sain
आरटीआइ से खुलासा
चंडीगढ़. देश में पेट्रोल की कीमत और सौ रुपए प्रति लीटर से भी आगे पहुंच गई है जबकि भारत 29 अन्य देशों को कौडिय़ों के भाव पेट्रोल डीजल की बिक्री कर रहा है। उक्त खुलासा आरटीआइ एक्टिविस्ट रोहित सभ्रवाल की तरफ से देश की तीन बड़ी तेल कंपनियों (इंडियन आयल, भारत पैट्रोलियम व मैंगलूर रिफाइनरी) से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी के तहत हुआ है।