scriptPetrol prices in their own country beyond 100 and the prices of the bu | अपने ही देश में पेट्रोल 100 के पार और दूसरे देशों को दे रहे कौड़ियों के भाव | Patrika News

अपने ही देश में पेट्रोल 100 के पार और दूसरे देशों को दे रहे कौड़ियों के भाव

locationचंडीगढ़ पंजाबPublished: Mar 05, 2021 06:47:29 pm

आरटीआइ से खुलासा

पेट्रोल के बाद रसोई गैस के भी बढ़े दाम
पेट्रोल के बाद रसोई गैस के भी बढ़े दाम

चंडीगढ़. देश में पेट्रोल की कीमत और सौ रुपए प्रति लीटर से भी आगे पहुंच गई है जबकि भारत 29 अन्य देशों को कौडिय़ों के भाव पेट्रोल डीजल की बिक्री कर रहा है। उक्त खुलासा आरटीआइ एक्टिविस्ट रोहित सभ्रवाल की तरफ से देश की तीन बड़ी तेल कंपनियों (इंडियन आयल, भारत पैट्रोलियम व मैंगलूर रिफाइनरी) से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी के तहत हुआ है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.