चंडीगढ़ पंजाब

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पंजाब भाजपा,संगठन के सभी 33 जिलों में नियुक्त किए प्रभारी

सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी संग्राम में कुदपडने के लिए व्याकुल है…

चंडीगढ़ पंजाबSep 05, 2018 / 03:06 pm

Prateek

(चंडीगढ): आगामी लोकसभा चुनाव में जीतना हर एक पार्टी के लिए नाक की बात बन गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी संग्राम में कुदपडने के लिए व्याकुल है। इसलिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव से पहली पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना भी परमावश्यक काम है। जिससे पार्टी हाईकमान की हर एक तरकीब को जमीनी स्तर पर अजमाया जा सके। इसी सिलसिले में संगठन के ढांचे को मजबूत करने के लिए पंजाब भाजपा ने नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने संगठन को संबल प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी 33 संगठन जिलों के प्रभारी नियुक्त कर दिए है। इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में दो उपाध्यक्ष अर्चना दत्त व राजेश बाघा को नियुक्त किया है।

 

यह है नए प्रभारी

प्रदेश महासचिव राकेश राठौर ने इस बारे में बताया कि सुरेश महाजन को अमृतसर ग्रामीण, उमेश शारदा को अमृतसर शहर,जतिंदर कलडा को बरनाला, राकेश गिल को बटाला, धनपत सियाग को बठिंडा शहर, सुखवंत सिंह धनोला को बठिंडा ग्रामीण, नरेश शर्मा को फरीदकोट, मनोरंजन कालिया को फतेहगढ़ साहिब,अशोक भर्ती को फाजिल्का,मोहन लाल सेठी को फिरोजपुर, केवल कुमार को गुरदासपुर, सुभाष शर्मा को होशियारपुर, रेणु थापर को जगरांव, राजेश हनी को जालंधर ग्रामीण, मोहिंदर भगत को जालंधर ग्रामीण(दक्षिण), राजिन्दर भण्डारी को जालंधर शहर,दिनेश बब्बू को कपूरथला, डॉ परमिन्दर शर्मा को खन्ना, अरुण नारंग को लुधियाना शहर, धीरज को मानसा, गुरदेव देबी को मोगा, सोमप्रकाश को मोहाली, मोना जैसवाल को मुक्तसर, अश्वनी शर्मा को मुकेरियां, नरिंदर परमार को नवांशहर, तीक्ष्ण सूद को पठानकोट, रविंदर शेरगिल को पटियाला ग्रामीण(उत्तरी), जगतार सिंह को पटियाला ग्रामीण (दक्षिण), जीवन गुप्ता को पटियाला शहर, के डी भण्डारी को रोपड़, जगदीप सोढ़ी को संगरूर-1, राजेश बाघा को संगरूर-2, हरविंदर संधू को तरनतारन का प्रभारी नियुक्त किया गया है।


यह भी पढे: हरियाणा: सम्मेलन में बोले सुरजेवाला, कांग्रेस के खून में ब्राह्मण समाज का डीएनए

 

Home / Chandigarh Punjab / लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पंजाब भाजपा,संगठन के सभी 33 जिलों में नियुक्त किए प्रभारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.